सार
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "आप घर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, आपका स्वागत है...शिवसेना सुप्रीमो ने हमें जो हिंदुत्व सिखाया है, वह अभी भी उन सभी शिव सैनिकों के दिमाग में है जिन्होंने उन्हें सुना है।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अजान, हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर उठे विवाद को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि बीजेपी (BJP) हिंदुत्व की साख को कमजोर करने पर लगी हुई है। भाजपा घंटी बजाने वाले हिंदूवादियों तक सीमित है। उन्होंने कहा, "यदि आप हनुमान चालीसा का जाप करना चाहते हैं, तो करें...लेकिन अगर दादागीरी करेंगे तो हम तोड़ना जानते हैं। अगर आप किसी शिवसैनिक को चुनौती देंगे तो वह भीमरूप व महारुद्र का रूप दिखाएगा। हमारा हिंदुत्व गदाधारी हनुमान जितना मजबूत है।
ठाकरे ने पूछा-जो लोग हिंदुत्व पर लेक्चर दे रहे उन्होंने इसके लिए क्या किया?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वे (भाजपा) चिल्ला रहे हैं कि शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ दिया है। हमारे पास क्या बचा है? क्या हिंदुत्व कोई एक धोती है? कि हम इसे जब चाहा पहना और उतार दिया? हमें एक बात याद रखनी चाहिए, वो जो हमें हिंदुत्व पर व्याख्यान दे रहे हैं, उन्हें खुद से पूछना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व के लिए क्या किया है?
जब बाबरी मस्जिद ढहाया गया था तो बीजेपी के लोग बिलों में छुपे थे
उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी पर तंज कसते हुए कहा: "जब बाबरी मस्जिद को गिराया गया था, तो आप अपने बिलों में भाग गए थे। राम मंदिर बनाने का निर्णय आपकी सरकार ने नहीं बल्कि अदालत से लिया था। और जब इसे बनाया जाने लगा तो आप लोगों के पास झोला लेकर पहुंच गए हैं। कहां है आपका हिंदुत्व?
बाला साहेब ने जो हिंदुत्व की दीक्षा दी वह हर शिवसैनिक के जेहन में
अपने दिवंगत पिता और हिंदुत्व के प्रतीक, शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को याद करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना सुप्रीमो ने हमें जो हिंदुत्व सिखाया है, वह अभी भी उन सभी शिव सैनिकों के दिमाग में है जिन्होंने उन्हें सुना है। उनका हिंदुत्व यह था कि वे नहीं चाहते थे कि हिंदू केवल मंदिरों में घंटियां बजा रहे हों। उन्होंने कहा कि वे ऐसे हिंदू चाहते हैं जो अतिवादियों से मुकाबला करें।
बीजेपी, नवनीत राणा और रवि राणा के समर्थन में...
भाजपा, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा का समर्थन कर रही है। राणा दंपत्ति को शनिवार को ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने पर जोर देने पर गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र में अजान के लिए लाउडस्पीकरों पर शुरू हुआ राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, बृहन्मुंबई निगम का चुनाव होने वाला है। बीजेपी हिंदुत्व के बल पर अपनी पैठ बनाना चाहती है। मुंबई के इस बेहद समृद्ध नागरिक निकाय पर फिलहाल शिवसेना का कब्जा है।
यह भी पढ़ें: