भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इजरायल और ईरान का सफर करने वाले देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्हें इंडियन एंबेसी के संपर्क में रहने के लिए भी कहा गया है।
नेशनल डेस्क। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इजरायल और ईरान जाने वाले भारत के नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है। मंत्रालय ने इजरायल और हमास युद्ध के चलते सभी भारतीयों के लिए चेतावनी जारी कर उन्हें अलर्ट किया है। यह भी कहा है कि जरूरी न हो तो यात्रा अभी कुछ दिनों के लिए टाल दें। इजरायल और ईरान के बीच आए दिन हो रहे मिसाइली हमलों से हालात बिगड़ रहे हैं।
भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें
ईरान और इजरायल की यात्रा करने की सलाह पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा है कि हम दोनों ही क्षेत्र में बन रहे हालातों पर नजर रख रहे हैं। ईरान और इजरायल ने अपने हवाई क्षेत्र खोल दिए हैं। ऐसे में हालात कुछ सुधरने की उम्मीद दिख रही है। हमने भारतीय नागरिकों को इन दोनों ही देशों की यात्रा के दौरान सतर्क रहने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
इससे पहले 14 अप्रैल को भी इजराइल में इंडियन एंबेसी ने इजरायल में भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइन और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल फॉलो करने की एडवाइस दी थी।
एंबेसी ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए
भारतीयों दूतावास की ओर से नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किए हैं। कहा गया है कि किसी भी जरूरी सहायता के लिए कृपया 24x7 इमकजेंसी हेल्पलाइन/संपर्कटेल पर एंबेसी से संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर हैं +972-547520711, +972-543278392। इसके अलावा इस ईमेल आईडी cons1.telaviv@mea.gov.in पर भी सूचना देकर संपर्क कर सकते हैं। हाल ही में दो हफ्ते पहले इजरायल ने 19 को तेहरान पर मिसाइल से हमले किए थे। हाल ही में दो हफ्ते पहले इजराइल ने 19 अप्रैल को तेहरान पर मिसाइल हमले किए थे।