पूर्व शतरंज चैंपियन गैरी कॉस्पोरोव का ट्वीट-पहले रायबरेली जीतिए फिर इसके बाद टॉप पोस्ट के लिए चैलेंज कीजिए

Published : May 03, 2024, 10:57 PM ISTUpdated : May 03, 2024, 11:40 PM IST
Vladimir Putin  Garry Kasparov

सार

गैरी कॉस्पोरोव, 13वीं विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता रहे हैं। वह वर्तमान में वर्ल्ड लिबर्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं।

Rahul Gandhi nomination from Raebareli: लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से अपना नामांकन किया है। राहुल गांधी के नामांकन के बाद सोशल मीडिया पर उनके पक्ष और विपक्ष में हजारों-लाखों ट्वीट आ रहे हैं। राहुल गांधी के फेवरेट इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे चेस के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गैरी कॉस्पोरोव ने कहा है कि परंपरा यह कहता है कि पहले आप रायबरेली को जीतिए इसके बाद टॉप पोस्ट के लिए चैलेंज कीजिए।

 

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, घोषस्पॉट नाम के ट्वीटर हैंडल जिसे संदीप घोष द्वारा ऑपरेट किया जाता है। संदीप घोष एक कॉलम राइटर हैं। उन्होंने 3 मई को रैंडम थॉट्स हैशटैग के साथ गैरी कॉस्पोरोव और विश्वनाथन आनंद को टैग करते हुए ट्वीट किया कि इतनी राहत महसूस करें कि कास्परोव और विश्वनाथन आनंद जल्दी रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा।

इस पर रिप्लाई करते हुए गैरी कॉस्पोरोव ने लिखा:परंपरा यह कहता है कि पहले आप रायबरेली को जीतिए इसके बाद टॉप पोस्ट के लिए चैलेंज कीजिए।

गैरी कॉस्पोरोव के इस ट्वीट को सैकड़ों लोगों ने रिट्वीट और कमेंट किया हुआ है।

 

 

गैरी कॉस्पोरोव, 13वीं विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता रहे हैं। वह वर्तमान में वर्ल्ड लिबर्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं। दरअसल, राहुल गांधी, अपने इंटरव्यू में भी गैरी कॉस्पोरोव को अपना फेवरेट इंटरनेशनल प्लेयर बता चुके हैं। कॉस्पोरोव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में अपनी यह बातें कही हैं और राहुल गांधी के अभियान को लेकर अपनी राय रखी है।

यह भी पढ़ें:

अमित शाह के डीपफेक केस में कांग्रेस सोशल मीडिया सेल का नेशनल कोआर्डिनेटर अरुण रेड्डी अरेस्ट

PREV

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?