हैकर्स ने एकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया था। इसके साथ ही प्रोफाइल फोटो पर मछली की फोटो लगा दी थी।
नई दिल्ली. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) का ट्विटर अकाउंट बुधवार सुबह हैक कर लिया गया। हैकर्स ने उसका नाम भी बदल दिया था। जबकि प्रोफाइल फोटो भी बदल दी गई थी। इसके साथ-साथ कई सारे ट्वीट भी पिछले कुछ वक्त में किए गए। हालांकि एकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। इस बात की जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय विभाग ने दी।
हैकर्स ने एकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया था। इसके साथ ही प्रोफाइल फोटो पर मछली की फोटो लगा दी थी। इसके साथ-साथ कई सारे ट्वीट भी पिछले कुछ वक्त में किए गए. कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया और उन ट्वीट्स को भी हटा दिया गया। कहा जा रहा है कि ये हैकर्स वही हो सकते हैं जिन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया था।