Mizoram Election 2023: पीएम मोदी बोले- दीजिए हमारा साथ, पूरा करेंगे अद्भुत मिजोरम का सपना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश भेजकर मिजोरम के लोगों से कहा कि आप हमारा साथ दीजिए। हम अद्भुत मिजोरम का सपना पूरा करेंगे।

 

नई दिल्ली। मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Elections) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो संदेश भेजकर प्रचार किया। उन्होंने मिजोरम के लोगों से कहा कि आप हमारा साथ दीजिए। हम अद्भुत मिजोरम का सपना पूरा करेंगे।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद हमने हर तरह की दूरी कम करने पर काम किया। हमने आप लोगों की आकांक्षाओं, सपनों और आवश्यकताओं को पूरा करने को सर्वोच्य प्राथमिकता दी। सोच की दूरी इससे बहुत कम हुई है। बीते 9 वर्षों में मुझे खुद 60 बार नॉर्थ ईस्ट आने का सौभाग्य मिला। इसके अलावा बड़े पैमाने पर हुए विकास और कनेक्टिविटी के कार्यों ने भौतिक दूरी को भी कम किया है। बीजेपी देश की राजधानी दिल्ली को नॉर्थ ईस्ट की जनता के दरवाजे तक ले आई है।"

Latest Videos

मिजोरम के पास है ग्लोबल टूरिस्ट हब बनने की संभावना

पीएम ने कहा, "मिजोरम के पास नेचर और कल्चर देनों है। इसके पास ग्लोबल टूरिस्ट हब बनने की संभावना है। जब इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधरता है तो यह ट्रेड, टैलेंट और टूरिज्म की मदद करता है। यह निवेश लाता है। इससे उद्योग आते हैं। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और लोगों की आमदनी बढ़ती है।"

उन्होंने कहा, "मैंने मिजोरम की अपनी पहले की यात्रा में वादा किया था कि ट्रांसपोर्टेशन द्वारा बदलाव लाऊंगा। इसके बाद हर क्षेत्र में बदलाव हुए हैं। रेलवे में जो काम आजादी के बाद से 70 साल में नहीं हुए वे बीते 9 साल में हुए। हमने मिजोरम को ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ा। हम नए ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट पर 8500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कसा तंज, कहा- अब वो दुनिया से खुद को बचाने की गुहार लगा रहा

मिजोरम के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कई और कदम उठाए जाएंगे

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मिजोरम के करीब 4.5 लाख लोगों को आयुष्मान भारत के कार्ड दिए गए हैं। पूरे मिजोरम में करीब 100 ऐसे अस्पताल हैं जहां इस कार्ड के जरिए लोगों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। आने वाले समय में मिजोरम के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कई और कदम उठाए जाएंगे। हमारा प्रयास है कि यहां के लोगों को इलाज के लिए दूसरे स्थानों पर न जाना पड़े। केंद्र सरकार के इस अभियान से मिजोरम के युवाओं के लिए हेल्थ सेक्टर में रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं। आज का भारत पूरे विश्व को महिलाओं के नेतृत्व में विकास का मार्ग दिखा रहा है। लोकसभा और विधानसभा में महिला को रिजर्वेशन देने वाला विधेयक इसका एक और उदाहरण है।"

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन, यहां भगवान को क्यों अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं लोग?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh