सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आजादी के बाद से 2014 तक मानसिक बाधाओं का शिकार रहा है। उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे दुनिया से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि जो देश भारत के खिलाफ आतंकी हमलों का समर्थन कर रहा था वो अब दुनिया से खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है।

पाकिस्तान का नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंकी हमलों के बाद भारत दुनिया से मदद की गुहार लगाता था। अब वे देश जो हमलों के पीछे थे दुनिया से खुद को बचाने की अपील कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के बाद से 2014 तक भारत मानसिक बाधाओं का शिकार रहा है। इन बाधाओं के कारण भारत आजादी के बाद वह विकास हासिल नहीं कर सका जो उसे हासिल करना चाहिए था। पीएम मोदी ने कहा, "भारत हर बाधा को तोड़ रहा है। चंद्रमा की सतह के उस हिस्से पर पहुंच गया है जहां कोई नहीं पहुंच सका है। भारत मोबाइल तैयार करने में अग्रणी है। स्टार्ट-अप में भारत शीर्ष तीन में है।"

सिर्फ नारे लगाकर गरीबी को नहीं हरा सकते

पीएम ने कहा कि गरीबी को सिर्फ नारे लगाकर नहीं हराया जा सकता। इसके लिए समाधान देने की जरूरत है। भारत 2014 के बाद से मानसिक बाधाओं को तोड़ रहा है। उन्होंने कहा, "लंबे समय से हमें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा है। हमलों और उपनिवेशवाद ने हमें बाधाओं में बांध दिया था। स्वतंत्रता आंदोलन ने कई बाधाओं को तोड़ा। आजादी मिलने के बाद यह उम्मीद थी कि बाधाओं को तोड़ने का आंदोलन आगे जारी रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत अपनी क्षमता के अनुरूप विकास नहीं कर सका।"

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से कम हो रहा आतंकवाद

पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से लोगों को उनकी सरकार के जनधन योजना पर संदेह था। यह योजना उन गरीबों में एक नया विश्वास पैदा करने में सफल रही जो सोचते थे कि बैंक अमीरों के लिए हैं। उन्होंने कहा, "एसी कमरों में रहने वाले लोग गरीब लोगों के मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण को कभी नहीं समझ पाएंगे।"

यह भी पढ़ें- इजरायल हमास जंग पर नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक से की बात, बोले- नागरिकों की मौत गंभीर चिंता का विषय

संबोधन के दौरान मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के अपनी सरकार के कदम की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इसके बाद से घाटी में आतंकवाद कम हो रहा है। पीएम ने कहा, "आर्टिकल 370 हटाने के बाद आतंकवाद खत्म हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बढ़ रहा है।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पूरा किया स्केच लेकर आई आकांक्षा से किया वादा, पढ़ें पत्र में क्या लिखा