
पारादीप। ओडिशा (Odisha) में एक विधायक जी अपनी ही शादी में नहीं पहुंच सके। दुल्हन इंतजार करती रह गई। मेहमान भी दूल्हे राजा विधायक जी का इंतजार करते रहे लेकिन वह आना ही भूल गए। इंतजार के बाद अगले दिन दुल्हन ने थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने आरोपी सत्ताधारी दल के विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कौन हैं विधायक और क्या है मामला?
बीजू जनता दल (Biju Janta Dal) के विधायक बिजय शंकर दास (Bijay Shankar Das) के अपनी शादी में नहीं आने पर शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि तिरटोल के विधायक बिजय शंकर दास के खिलाफ जगतसिंहपुर सदर थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। युवती ने आरोप लगाया है कि बीजद विधायक शुक्रवार को मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में नहीं आने पर उसने उसे धोखा दिया है।
गंभीर धाराओं में विधायक पर दर्ज हुआ केस
युवती की तहरीर पर विधायक बिजय शंकर दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 195ए (किसी भी व्यक्ति को झूठे सबूत देने की धमकी देना), 294 (अश्लील हरकतें और गाने), 509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला की मर्यादा का अपमान करने के इरादे से काम करना), 341, 120 बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादे से कई लोगों द्वारा किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवास साहू ने कहा कि पीड़िता की तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
विधायक बोले-किसी ने पहुंचने को बोला नहीं था
दरअसल, विधायक बिजय शंकर दास व युवती ने शादी के साथ ही उसको कानूनी तौर पर पुख्ता करने के लिए कोर्ट मैरिज भी करने का फैसला लिया था। दंपति ने 17 मई को मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में आवेदन किया। महिला अपने परिवार के साथ तय 30 दिनों के बाद शुक्रवार को शादी की औपचारिकताओं के लिए रजिस्ट्रार के यहां पहुंची थी। लेकिन युवती इंतजार करती रह गई और विधायक जी नहीं पहुंचे। विधायक के नहीं पहुंचने पर महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाई। उधर, 30 वर्षीय बिजय शंकर दास ने कहा कि उन्होंने उससे शादी करने से इनकार नहीं किया है। कहा कि शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए और 60 दिन बाकी हैं। इसलिए मैं नहीं आया। मुझे उसने या किसी और ने विवाह रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचने के लिए सूचना नहीं दिया था। महिला ने दावा किया कि वह तीन साल से बिजय शंकर दास के साथ रिश्ते में थी, और उसने निर्धारित तिथि पर उससे शादी करने का वादा किया।
यह भी पढ़ें:
Agnipath Scheme का हिंसक विरोध, BJP नेता निशाने पर, MHA ने बिहार के 10 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई
Agnipath Schemes के ऐलान से पूरे देश में हिंसा, बवाल को रोकने के लिए केंद्र सरकार की 7 बड़ी रियायतें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.