AAP का आरोप-भाजपा ने उसके MLAs को दिया 20 करोड़ का ऑफर, पलटकर मिला जवाब-सिसोदिया बचेंगे नहीं

दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी(अब कैंसल) में कथित घोटाले में सीबीआई की जांच का सामना कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि कि उनके विधायकों को पार्टी छोड़ने पर 20-20 करोड़ का ऑफर दिया गया था।

नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के यहां पड़े सीबीआई के छापे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर विधायकों की खरीदारी की कोशिश का आरोप लगाया। AAP नेता संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि वे यहांऑपरेशन लोटस का खुलासा कर रहे हैं। आप के विधायकों को भाजपा ने 20 करोड़ का ऑफर दिया है। अगर वे दूसरों को साथ लाए तो 25 करोड़ मिलेंगे।

आप विधायकों ने लगाया ये आरोप
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आप के विधायक संजीव झा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और एक अन्य विधायक को भाजपा ने पार्टी छोड़ने की एवज में 20 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ सोमनाथ भारती भी थे। भारती ने कहा कि उन्हें बताया गया कि AAP के 20 और विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। विधायक संजीव झा ने कहा कि उन्हें 20 करोड़ का ऑफर मिला है। अगर वे दूसरे विधायकों को साथ लाएंगे, तो 5 करोड़ रुपए अधिक मिलेंगे। इस समय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास 62 और भाजपा के पास 8 विधायक हैं।

Latest Videos

भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया ये जवाब
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा-"आम आदमी पार्टी कुचेष्टा कर रही कि इधर-उधर की बातें करे, लेकिन जो मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपये का घपला किया कि नहीं किया, उस पर जवाब नहीं दे रही है। जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी घिरी नजर आ रही है। मनीष सिसोदिया जी आप बच नहीं सकते हैं। क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करना और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाना यह देश के संविधान का दायरा है। सिसोदिया जी आपने भ्रष्टाचार किया है, इसका सबूत मौजूद है, जांच हो रही है।"

अरविंद केजरीवाल ने कही थे ये बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके कुछ विधायकों ने बताया है कि उन्हें धमकी दी गई है और पार्टी को तोड़ने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई है। इसी को लेकर और स्थिति का जायजा लेने के लिए आप की राजनीतिक मामलों की समिति बुधवार को बैठक हुई। वहीं, मंगलवार को गुजरात में एक रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बिकने वालों में से नहीं हैं। दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। 

मनीष सिसोदिया भी लगा चुके हैं यही आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को दावा किया था कि बीजेपी की ओर से उन्हें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) तोड़कर भाजपा में चले आएं सारे केस बंद करवा दिए जाएंगे। इसके जवाब में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि सिसोदिया ने सुबह-सुबह भांग खा लिया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI और ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।" 

यह भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया के यहां CBI के छापे के बाद ED की एंट्री के संकेत, कभी भी गिरफ्तारी, जानिए 10 बड़ी बातें
सिसोदिया का दावा- BJP ने दिया AAP तोड़ने का संदेश, बंद हो जाएंगे केस; भाजपा का जवाब- सुबह-सुबह खा लिया भांग

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM