पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हंगामा, भीड़ ने तालाब में फेंकी ईवीएम, भाजपा ने ट्वीट कर कही ये बात

Published : Jun 01, 2024, 12:40 PM IST
west bengal voting

सार

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के दौरान फिर हंगामा हो गया। इस दौरान बंगाल में बम फोड़े गए और रिजर्व ईवीएम को भी तालाब में फेंक दिया गया। भाजपा ने इसे लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।  

नेशनल न्यूज। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथों पर लोग वोट करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान हंगामे और मारपीट की खबरें भी सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल में मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर फिर हंगामा हो गया है। पश्चिंग बंगाल के सतुलिया और भांगड़ में पोलिंग बूथ पर हंगामा और बम चल रहे हैं। यहां उपद्रवियों ने रिजर्व ईवीएम को भी तालाब में फेंक दिया है। इसे लेकर भाजपा सरकार ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ये बात कही है।

दक्षिण 24 परगना के कुलतली में बमबाजी
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान एक बार फिर से हिंसा फैल गई है। वोटिंग के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अराजक तत्वों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान बूथ पर पथराव करने के साथ देसी बम से धमाके भी किए गए। इससे बूथ पर अफरातफरी मच गई। कुलतली के बूथ नंबर 40 और 41 पर देसी बम फेंके गए। घटना में आईएसएफ और सीपीआईएम के समर्थक घायल भी हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। 

वीवीपैट मशीन फेंकी तालाब में
अराजक तत्वों ने बूथ पर देसी बम से हमला किया था तो अंदर अफरातफरी मच गई। पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदानकर्मी सभी रूम से बाहर निकल भागे। इस दौरान वहां रखी कुछ रिजर्व ईवीएम को अराजक तत्वों ने तालाब में भी फेंक दिया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवान अराजक तत्वों को खदेड़ने में लग गए। फिलहाल स्थिति से निपटने के लिए पोलेरहाट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए है।

भाजपा ने लगाया टीएमसी समर्थकों पर आरोप
भाजपा ने पोलिंग बूथ पर बमबाजी और हमले को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने यह भी ट्टीट कर कहा है कि ममता बनर्जी को पता है कि पोलिंग बूथ पर कहां से बम आ रहे हैं। 

 

 वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?