मोबाइल गेम में लाखों रुपये हारने पर ओडिशा के युवक ने दी जान, कर्ज में डूबा था

Published : Aug 13, 2024, 11:42 AM ISTUpdated : Aug 13, 2024, 12:21 PM IST
 SUICIDE NEWS

सार

मोबाइल गेम के कारण युवाओं में डिप्रेशन और कर्ज के मामले बढ़ रहे हैं। ओडिशा में एक युवक ने गेम में लाखों रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली, जिससे यह चिंताजनक स्थिति उजागर हुई है।

नेशनल न्यूज। मोबाइल गेम की लत ने बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपनी जद में लिया हुआ है। कई युवा तो दिनभर मोबाइल में खतरनाक गेम खेलते रहते हैं और हारने के कारण डिप्रेशन में भी आ जाते हैं। ओडिशा के एक युवक के साथ भी शायद कुछ ऐसा ही हुआ। मोबाइल गेम के लती ओडिशा के युवक को मोबाइल गेम खेलने के दौरान लाखों रुपये का नुकसान हो गया। यह रुपये उसने अपने जानने वालों से उधार लिए थे। देनदार उससे अपने पैसे मांग रहे थे लेकिन उसके पास चुकाने को कुछ नहीं था। परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 गेम खेलने का लती था युवक
कालियापानी थाना क्षेत्र के कडुबनी गांव का रहने वाला युवक श्रीनिवास नायक मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का लती था। वह दिन रात मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। कई सारे ऐसे मोबाइल गेम में वह पैसे लगाकर भी खेलता था जिसके लिए उसे अपने परिचितों से उधार भी लेना पड़ता था। युवक मोबाइल गेम में बड़ा प्राइज मनी जीतकर कर्ज चुकाने की कोशिश में था लेकिन सफल नहीं हो रहा था।  

पढ़ें दिल्ली में प्रतियोगी छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

सुसाइड से पहले परिवार संग किया था डिनर
श्रीनिवास ने रात को अपने कमरे में सोने जाने से पहले परिवार के साथ बैठकर रात का खाना किया था। इसके कुछ देर बाद वह रोज की तरह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो घर वाले परेशान हो गए। घर वाले जब किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वह सन्न रह गए। युवक का शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और छानबीन की।

गांव के कई एनजीओ से पैसे उधार लिए थे
युवक ने मोबाइल गेमिंग के लिए अपनी मां के जरिए गांव के स्वयं सहायता समूहों से उधार भी लिया था। गेमिंग में नुकसान के कारण कर्ज नहीं चुका पा रहा था। काफी दिनों से वह दबाव में था। देनदार उससे अपना उधार वापल मांग रहे थे। ऐसे में उसने खुद को ही खत्म कर लिया। 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे