सार

दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही महाराष्ट्र की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। छात्रा ने सुसाइड से पहले मम्मी पापा के नाम एक नोट भी लिखा था। सुसाइन नोट से पता चलता है कि वह पढ़ाई को लेकर कई दिन से मानसिक तनाव में थी।

नेशनल न्यूज। दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भरने से मौत के कारण प्रतियोगी छात्रों में आक्रोश के साथ अजीब से निराशा फैल गई है। परीक्षा को लेकर पेचीदगी और फिर रिजल्ट आने के बाद भी आपत्ति उठने पर मामला कोर्ट के चक्कर में फंस जाता है। इसमें काफी वक्त लग जाता है जिससे कई बार अभ्यर्थियों का सब्र टूटने लगता है। फिलहाल दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयारी करने आई महाराष्ट्र की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर वह बहुत अपसेट थी। युवती ने मम्मी-पापा के नाम एक सुसाइड नोट लिखा और भी जान दे दी। 

पुराने राजेंद्र नगर में महाराष्ट्र से सिविल सेवा की तैयारी करने आई की सुसाइड की घटना ने अभ्यर्थियों के मानसिक तनाव के लेवल को प्रकाश में लाया है। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिससे पता चलता है कि वह परीक्षा की तैयारी को लेकर काफी दबाव में थी। तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के कारण मौत के बाद इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। 

पढ़ें भोपाल में भाई-बहन ने एक साथ किया सुसाइड, आखिरी शब्द -'अब जीने का मन नहीं करता

सुसाइड नोट में बताई मानसिक स्थिति
सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा, 'मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा। मैं सच में बहुत तंग आ चुकी हूं। केवल समस्याएं और मुद्दे हैं। लेकिन शांति नहीं है। मैंने इस अवसाद से छुटकारा पाने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन इससे उबर नहीं पा रही हूं।' छात्रा के पास मिले सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह गंभीर डिप्रेशन में थी। 

तीन अटेम्प्ट में फेल होने से थी निराश
छात्रा की दोस्त ने बताया कि वह तीन अटेम्पट दे चुकी थी लेकिन इसके बाद भी सफल नहीं हो पाई थी। इस कारण वह काफी निराश होने के साथ दबाव में थी। दिल्ली में मकान के किरए से लेकर अन्य खर्च भी बढ़ रहा था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन हालातों के बारे में भी गंभीरता से जांच की जाएगी जिस कारण छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है।