कुछ मीठा हो जाए: आर्म्ड फोस के पेंशनर्स के लिए Good News, मोदी कैबिनेट ने किया 'वन रैंक वन पेंशन' का रिवीजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (OROP) के तहत आर्म्ड फोस के पेंशनर्स/फैमिली पेंशनर्स की पेंशन में अगले रिवीजन को मंजूरी दे दी है। यानी अब इन्हें ओआरओपी प्रस्ताव के अनुरूप बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी।

Amitabh Budholiya | Published : Dec 24, 2022 12:53 AM IST / Updated: Apr 01 2023, 09:56 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (OROP) के तहत आर्म्ड फोस के पेंशनर्स/फैमिली पेंशनर्स की पेंशन में अगले रिवीजन को मंजूरी दे दी है। यानी अब इन्हें ओआरओपी प्रस्ताव के अनुरूप बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। मंत्रिमंडल का यह निर्णय एक जुलाई 2019 से OROP के तहत पेंशन के रिविजन को लेकर केंद्र सरकार के कमिटमेंट को पूरा करेगा। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

जानिए क्या मिलेगा फायदा वन रैंक वन पेंशन (OROP) के तहत पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी एक जुलाई, 2019 पूर्व पेंशनभोगियों की पेंशन समान सेवा अवधि के साथ समान रैंक में रक्षा बल के सेवानिवृत्त कर्मियों की न्यूनतम और अधिकतम पेंशन के औसत के आधार पर रिवाइज्ड की जाएगी।

Latest Videos

(यह तस्वीर 24 अक्टूबर की है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में दीवाली उत्सव समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के सदस्यों को मिठाई खिलाई थी)

पिछले पेंशनभोगियों की पेंशन कैलेंडर वर्ष 2018 में समान सेवा अवधि के साथ समान रैंक पर रिटायर होने वाले आर्म्ड फोर्स के पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन के औसत के आधार पर फिर से निर्धारित की जाएगी। इस औसत से अधिक पेंशन पाने वाले लोगों की पेंशन को संरक्षित किया जाएगा।

यह लाभ युद्ध में शहीद सैन्य कर्मियों की विधवाओं और दिव्यांग पेंशनरों सहित पारिवारिक पेंशनरों को भी दिया जाएगा। यह युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए आकर्षित करेगा।

बकाये का भुगतान चार छमाही किस्तों में किया जाएगा। हालांकि, विशेष/उदारीकृत(Liberalised) पारिवारिक पेंशन पाने वालों और वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित सभी पारिवारिक पेंशनरों को एक किस्त में बकाये का भुगतान किया जाएगा।

अनुमानित एनुअल एक्पेंडेचर का हिसाब 8450.04 करोड़ रुपए@ 31% महंगाई राहत (DR) के रूप में की गई है। महंगाई राहत के अनुसार एक जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक के प्रभावी बकाए की गणना 19316.79 करोड़ रुपए के रूप में की गई है।

पुराने ओआरओपी के लाभार्थियों सहित लगभग 2513002 रक्षा बलों के पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी इससे लाभान्वित होंगे।

यह भी जानिए केंद्र सरकार ने आर्म्ड फोस के पेंशनर्स/फैमिली पेंशनर्स के लिए वन रैंक वन पेंशन(OROP) लागू करने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था। इस संबंध में 7 नवंबर, 2015 को पेंशन में संशोधन के लिए पॉलिसी लेटर जारी किया। लेटर में उल्लेख किया गया था कि भविष्य में प्रत्येक 5 वर्ष में पेंशन पुन: रिवाइज की जाएगी। ओआरओपी के कार्यान्वयन में आठ वर्षों में प्रति वर्ष 7,123 करोड़ रुपये की दर से 57,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया कि यह एक जुलाई 2019 से प्रभावी होगी। इससे सरकारी खजाने पर हर साल 8450 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।इसके तहत जुलाई 2019 से जून 2022 तक के पीरियड का एरियर या बकाया भी दिया जाएगा यह 23,638.07 करोड़ रुपए की राशि बनती है। इसका लाभ 4.52 लाख नए लाभार्थियों सहित सशस्त्र बलों के 25.13 लाख पेंशनधारकों एवं परिवार पेंशनधाकों को मिलेगा। जिन रक्षा कार्मिकों ने 1 जुलाई 2014 के बाद अपनी इच्छा से रियारमेंट लिया है, उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा।

रैंकPension as on 01.01.2016Revised pension w.e.f. 01.07.2019Likely arrears from 01.07.2019 to 30.06.2022
Sepoy17,69919,72687,000
Naik18,42721,1011,14,000
Havildar20,06621,78270,000
Nb Subedar24,23226,8001,08,000
Sub Major33,52637,6001,75,000
Major61,20568,5503,05,000
Lt. Colonel84,33095,4004,55,000
Colonel92,8551,03,7004,42,000
Brigadier96,5551,08,8005,05,000
Maj. Gen.99,6211,09,1003,90,000
Lt. Gen.1,01,5151,12,0504,32,000

यह भी पढ़ें
खतरा नहीं, पर Alert रहें: जानिए चीन में हाहाकार मचाने वाला Omicron variant BF.7 भारतीयों में क्यों बेअसर होगा?
चीन जैसे दुश्मनों की हरकतों पर नकेल कसने भारत अब USA के बाद सबसे पावरफुल JASDF के साथ करेगा युद्धाभ्यास
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma