खुशखबरी: ट्रेन के बाद अब 19 मई से शुरू हो सकती हैं डोमेस्टिक फ्लाइट्स, जानिए कहां से कहां तक भरेंगी उड़ान

Published : May 13, 2020, 01:38 PM IST
खुशखबरी: ट्रेन के बाद अब 19 मई से शुरू हो सकती हैं डोमेस्टिक फ्लाइट्स, जानिए कहां से कहां तक भरेंगी उड़ान

सार

एयर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से होंगी। चेन्नई के लिए एक फ्लाइट होगी।

नई दिल्ली. देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि 17 मई के बाद लॉकडाउन 4.0 लागू किया जाएगा। ऐसे में सबसे जहन में सवाल है कि क्या लॉकडाउन 4.0 में डोमेस्टिक फ्लाइट्स चलेंगे? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से होंगी। चेन्नई के लिए एक फ्लाइट होगी।  

80 से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं
डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू होने के बाद 80 साल से अधिक आयु के यात्रियों को उड़ान की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से डोमेस्टिक फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं हैं। 

दिल्ली से फ्लाइट्स् कहां-कहां जाएंगी?
दिल्ली से जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अमृतसर, कोच्चि, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, गया, लखनऊ में फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। 

मुंबई से फ्लाइट्स कहां-कहां जाएंगी?
मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट्स विशाखापत्तनम, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और विजयवाड़ा के लिए उड़ान भरेंगी। 

हैदराबाद से फ्लाइट्स कहां-कहां जाएंगी?
हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली के लिए जाएंगी।

बेंगुलुरु से फ्लाइट्स् कहां-कहां जाएंगी?
बेंगलुरु से मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स होंगी। इसके अलावा भुवनेश्वर से एक फ्लाइट बेंगलुरु आएगी भी।

फ्लाइट्स में यात्रा करने की जरूरी शर्तें
डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू तो की जा रही हैं, लेकिन कुछ शर्ते भी होंगी। जैसे कि एयरपोर्ट पर मास्क और दस्ताने पहनना जरूरी है। इसके अलावा एंट्री के लिए आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) और डाक्टर से कोरोना (Coronavirus) मुक्त होने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ सकता है। चेक-इन काउंटर की लाइन से लेकर प्लेन में बैठने तक 4 मीटर की दूरी रखना जरूरी हो सकता है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video