
Citizen Amendment Act implementation: बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के सबसे विवादित कानून को लागू कर दिया है। 2020 में पारित नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के लिए सोमवार को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया। लोकसभा चुनाव के पहले सीएए लागू होने से राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी है। दरअसल, देश में एनआरसी और सीएए पारित किए जाने के बाद 2020 में देश की राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न जगहों पर हुए दंगों में कई दर्जन जानें गई थी। हालांकि, बीते दिनों ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के पहले सीएए लागू किया जाएगा। और अब 11 मार्च 2024 सीएए के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन बन चुका है।
गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
सीएए लागू होने के बाद क्या होगा महत्वपूर्ण बदलाव?
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.