देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, घबराने की जरूरत नहीं, 24 घंटे में 678 केस, 33 मौत

देश में कोरोना के कुल 6421 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताय कि अभी तक 503 लोग ठीक हो चुके हैं। कल से आज तक 678 नए मामले सामने आए हैं। कुल 199 मौत हुई हैं, जिसमें से 33 मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना के कुल 6421 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताय कि अभी तक 503 लोग ठीक हो चुके हैं। कल से आज तक 678 नए मामले सामने आए हैं। कुल 199 मौत हुई हैं, जिसमें से 33 मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। 

कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

Latest Videos

देश में अभी तक कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन जागरूक और सतर्क रहें। आज अगर हम एहतियाती और रोकथाम के उपाय कर रहे हैं तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन से बच सकते हैं। 

स्वास्थ्य कर्मचारियों से दुर्व्यवहार खुद के लिए हानिकारक

कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी लड़ाई में सबसे आगे हैं। उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार हमारे लिए हानिकारक है। उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं उनके मनोबल को तोड़ती हैं। इससे मरीजों को ही खतरा है। 

हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन

हमारी घरेलू आवश्यकता 1 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्लिव टैबलेट अभी उपलब्ध हैं। आज देशभर में पीपीई के 39 निर्माता हैं और हमने पीपीई की राज्य स्तरीय उपलब्धता दोगुनी कर दी है। पिछले 2 महीनों में हमने राज्यों को अतिरिक्त 20 लाख मास्क दिए हैं और 49,000 हजार वेंटिलेटर खरीदे जा रहे हैं।

2% कोरोना पॉजिटिव

कल हमने 16002 परीक्षण किए। केवल 2% मामलों में कोरोना पॉजिटिव मिले। अभी तक जितने नमूने लिए गए हैं उनके आधार पर कहा जा सकता है कि संक्रमण दर अधिक नहीं है। रैपिड डायग्नोस्टिक्स किट को भी मंजूरी दी गई है। 

लॉकडाउन पर राज्य सरकारों को लिखा पत्र

गृह मंत्रालय ने बताया, राज्य सरकारों को पत्र लिखते हुए कहा कि  लॉकडाउन का इंफोर्समेंट सूचारू रूप से करें विशेषकर आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करें। कल गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने आदेश दिया कि बॉर्डर पर सतर्कता और भी बढ़ा दी जाए खासकर उन क्षेत्रों में जहां फेंसिंग नहीं है, कोई भी क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट नहीं होने दिया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result