Afghanistan मुद्दे पर घिरी सरकार, बुलाएगी ऑल पार्टी मीटिंग, लाखों करोड़ रुपये के investment का क्या है भविष्य

Published : Aug 23, 2021, 02:45 PM IST
Afghanistan मुद्दे पर घिरी सरकार, बुलाएगी ऑल पार्टी मीटिंग, लाखों करोड़ रुपये के investment का क्या है भविष्य

सार

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, ‘अफगानिस्तान के घटनाक्रम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को जानकारी देने का निर्देश दिया है। '

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर विपक्ष, भारत सरकार को घेरने में लगा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष को जवाब और सारी जानकारी देने के लिए सर्वदलीय मीटिंग बुलाने वाले हैं। केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया है कि अफगानिस्तान इशू पर भारत सरकार द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटेजी वगैरह से विपक्ष को अवगत कराने के लिए मीटिंग बुलाई जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तारीख व समय का निर्णय नहीं हो सका है। जल्द ही इस बारे में सारी जानकारियां साझा की जा सकती हैं। 

विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, ‘अफगानिस्तान के घटनाक्रम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को जानकारी देने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे।‘

लगातार सवाल उठाकर सरकार को घेर रहा विपक्ष

दरअसल, विपक्ष लगातार अफगानिस्तान सरकार पर भारत सरकार की रणनीतियों की आलोचना कर रहा है। वह इस मसले पर भारत सरकार की फेल्योर पर सरकार की रणनीतियों की आलोचना कर रहा। विपक्ष सवाल उठा रहा कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान में काफी निवेश कर रखा है। ऐसे में जब तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने जा रहा है तो भारत सरकार की क्या रणनीति होने वाली है। इस मुद्दे पर अब सरकार विपक्ष से बात करना चाहती है। इन्हीं सब सवालों का जवाब देने के लिए ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जा रही है।

अफगानिस्तान से निकाले गए 146 भारतीय दोहा से भारत लौटे

अफगानिस्तान से निकाले गए भारत के 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से चार अलग-अलग विमानों के जरिये सोमवार को भारत पहुंच गए। इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था। भारत ने अमेरिका, कतर, ताजिकिस्तान और कई अन्य मित्र देशों के साथ समन्वय स्थापित करके अफगानिस्तान से लोगों को बाहर निकालने का अभियान चलाया। अफगान राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत भारत अब तक अपनी चार उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 400 से ज्यादा लोगों को देश वापस ले आया है।

ये भी पढ़ें..

जब एयरपोर्ट पर गूंजने लगे किलकारियां, काबुल से रेस्क्यू के दौरान अफगान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

मौत से बचाने के लिए लड़कियों के स्कूल रिकॉर्ड जलाए जा रहे, ऐसी है तालिबान के खौफ की डराने वाली कहानी

8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, 50% वर्क फ्रॉम होम-दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला प्लान क्यों?