सार
रामस्टीन बेस पर उतरने के बाद बच्चे की डिलीवरी कराई गई। सेना ने कहा, बच्ची और मां को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। दोनों की स्थिति ठीक है।
काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है। लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू की गई एक अफगान महिला ने विमान से उतरते ही बच्ची को जन्म दिया। जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस पर अमेरिकी वायु सेना के विमान के उतरने के कुछ मिनट बाद अफगान महिला ने एक लड़की को जन्म दिया।
ऊंचाई पर महिला को होने लगी दिक्कत
यूएस एयर मोबिलिटी कमांड ने कहा, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल छोड़कर महिला सी-17 विमान में सवार हुई थी। अमेरिकी वायु सेना ने कहा कि जब विमान 28000 फीट से ऊपर उड़ान भर रहा था तब विमान में लो एयर प्रेशन की वजह से महिला को दिक्कत होने लगी।
रामस्टीन बेस पर उतरने के बाद बच्चे की डिलीवरी कराई गई। सेना ने कहा, बच्ची और मां को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। दोनों की स्थिति ठीक है।
7 दिन में 20 लोगों की मौत
स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मौजूद यूके के पैराट्रूपर्स लोगों को बचाने में लगे हैं। वे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हवाई फायरिंग भी कर रहे हैं। उन्होंने कई शवों को सफेद चादरों से ढका। नाटो के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले सात दिनों में काबुल एयरपोर्ट या उसके आसपास 20 लोगों की मौत हुई है।
पूरे अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। अमेरिकी सैनिक काबुल एयरपोर्ट पर तैनात हैं और अपने देशवासियों को वापसी में मदद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई
3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली
4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया