मोदी सरनेम डिफेमेशन केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। संसद में प्रवेश का रास्ता साफ होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का आग्रह किया गया।
राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इसी के साथ उनके संसद में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन लोकसभा सचिवालय के नियमों के अनुसार उन्हें एक आवेदन करना होगा और जानकारी देनी होगी की उनकी सजा पर रोक लगा दी गई है। लिहाजा उनके वायनाड संसद सदस्य के रूप में स्थिति को बहाल किया जाए। इस आवेदन के साथ ही उन्हें कोर्ट के आदेश की एक कॉपी भी जमा करनी होगी।