One Nation One Health ID Card: अब पूरे देश में लागू होगी स्कीम, 27 सितंबर को मोदी करेंगे ऐलान

प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन( Pradhan Mantri Digital Health Mission) अब पूरे देश में लागू होगा। यानी अब सबके डिजिटल हेल्थ ID Card बनाए जाएंगे। 27 सितंबर को प्रधानमंत्री इसका ऐलान करेंगे।
 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन( Pradhan Mantri Digital Health Mission) योजना का अब पूरे देश में विस्तार होने जा रहा है। इसके तहत लोगों के यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड(unique digital health ID Card) बनाए जाते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Mansukh Mandaviya) ने tweet करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मिशन की देशव्यापी घोषणा करेंगे। इस हेल्थ आईडी में व्यक्ति का पूरा मेडिकल डेटा होता है।

क्लिक करके जानें पूरी प्रॉसेस और 27 सितंबर से दर्ज करा सकेंगे अपना रिकॉर्ड...

Latest Videos

जानिए क्या है  PM Modi Health ID Card का लाभ
अकसर लोगों को अपना हेल्थ चेकअप कराने या इलाज कराने एक शहर से दूसरे शहर में जाना पड़ता है। कई बार सारी हेल्थ रिपोर्ट ले जाना संभव नहीं होता, या घर पर कुछ रिपोर्ट छूटने की आशंका बनी रहती है। इस यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड(unique digital health ID Card) में संबंधित व्यक्ति की पूरी हेल्थ डिटेल्स रहेगी। यानी उसे कौन-सी बीमार हुई थी, कहां इलाज चला और किस डॉक्टर ने किया। इलाज का रिजल्ट क्या रहा, दवाइयां आदि सबकुछ। इससे किसी दूसरे डॉक्टर को मरीज का मर्ज समझने के लिए शुरुआत से जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें-टेलीमेडिसिन esanjeevaniopd के जरिये 1.2 करोड़ लोगों ने डॉक्टरों से लिया फ्री में परामर्श, आप भी उठाएं लाभ

लाल किले से की थी घोषणा...
PM Modi Health ID Card की घोषणा पिछले स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए की थी। Health ID Card स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-3YearsofPMJAY: दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम 'आयुष्मान भारत' के 3 साल पूरे; ऐसे उठा सकते हैं इसका लाभ

कुछ राज्यों से तक सीमित थी अभी यह योजना
इस Health ID Card को सबसे पहले 6 केंद्र शासित राज्यों (अंदमान निकोबार, चंडीगढ़, लद्दाख, लक्षदीप, पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली  और दमन दीव) में शुरू किया गया। अब इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Corona vaccination: भारत में 83.39 करोड़ लोगों को लगा डोज; एक्टिव केस 1% से भी कम

पूरी तरह गोपनीय है डेटा
एक अच्छी बात यह है कि Health ID Card का डेटा पूरी तरह सिक्योर है। यानी कोई भी डॉक्टर केवल एक बार (one time access) ही आपका डाटा देख सकता है। दूसरी बार देखने के लिए उसे आपसे फिर से एक्सेस लेना होगा। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?