23 दिसंबर को काशी में 870 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे मोदी, मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी होगा शुरू

प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को यूपी (Uttar Pradesh) के 20 लाख से अधिक निवासियों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड 'घरौनी' वितरित करेंगे और वाराणसी में 870 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण और पर्यटन सहित अनेक क्षेत्र शामिल हैं।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में एक विशिष्ट अस्पताल बनाया गया है। इसमें एक ही छत के नीचे तीन चिकित्सा पद्धतियों से इलाज किया जाएगा। गुरुवार 23 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanatn) के साथ इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम प्रधानमंत्री यूपी के 20 लाख से अधिक निवासियों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड 'घरौनी' वितरित करेंगे और वाराणसी में 870 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण और पर्यटन सहित अनेक क्षेत्र शामिल हैं।

5 लाख लीटर दूध क्षमता वाले अमूल प्लांट का उद्घाटन
मोदी वाराणसी में 5 लाख लीटर दूध की उत्पादन क्षमता वाले अमूल डेयरी प्लांट का इसी दिन शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वाराणसी में 50 बेड वाले ‘एकीकृत आयुष चिकित्सालय' का निर्माण कार्य पूरा होने के कारण मोदी इस अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में आयुर्वेद ,यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति (Medical Practice) के अलावा योग से भी लोगों का इलाज किया जाएगा। 

पीएम देंगे ये सौगातें
प्रधानमंत्री वाराणसी में कई शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें ओल्ड काशी के वार्डों के पुनर्विकास की 6 परियोजनाएं, बेनियाबाग में पार्किंग और पार्क, दो तालाबों का सौंदर्यीकरण, रमना गांव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 720 स्थानों पर हाईक्वालिटी सर्विलांस कैमरों के प्रावधान शामिल हैं। 

शिक्षा के क्षेत्र में पीएम दिन लगभग 107 करोड़ रुपए की लागत से बने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र और 7 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में बने एक शिक्षक शिक्षा केंद्र, बीएचयू और आईटीआई करौंदी में आवासीय फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे। 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोदी 130 करोड़ रुपए की लागत से महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर में डॉक्टर हॉस्टल, एक नर्स हॉस्टल और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वे भाद्रसी में 50 बिस्तरों वाले एक एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आयुष मिशन के तहत पिंडरा तहसील में 49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे।

सड़क के क्षेत्र में प्रधानमंत्री प्रयागराज और भदोही जाने वाली सड़कों के लिए दो '4 से 6 लेन' की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इससे वाराणसी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 

Latest Videos

मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार
योगी सरकार की निगरानी में 50 बेड का मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो चुका है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी भावना द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन और उप्र राज्य आयुष सोसाइटी ने मिलकर 09 करोड़ रुपए की लागत से इस अस्पताल को बनाया है। इसकी निर्माण लागत में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार की और 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की है। इससे वाराणसी के अलावा पड़ोसी जिलों चंदौली, मिर्जापुर और भदोही के लोगों को स्वास्थ सुविधा का लाभ मिल सकेगा। अस्पताल में हर्बल औषधियों की आपूर्ति के लिए परिसर में ही हर्बल गार्डन भी विकसित किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 23 दिसंबर को वाराणसी में अमूल प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। सरकार का दावा है कि इससे पूर्वांचल के किसानों और गोपालकों की आय में वृद्धि होने के अलावा लगभग एक लाख लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। बनारस काशी संकुल परियोजना के अंतर्गत 475 करोड़ के लागत से यह सयंत्र बनेगा। लगभग 5 लाख लीटर दूध उत्पादन क्षमता वाला यह प्लांट दो साल में बनकर तैयार होगा। वाराणसी यात्रा के दौरान मोदी उप्र के 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए 35.19 करोड़ की बोनस राशि भी जारी करेंगे। 
 
यह भी पढ़ें
PM Modi का दिखा अनोखा अंदाज : बच्चों को देख खुद को रोक नहीं पाएं, हवा में उछाला..दुलारा, देखिए शानदार तस्वीरें
PM In Prayagraj : महिला से मोदी ने पूछा - 50 हजार रुपए लेकर जाती हैं, डर नहीं लगता, बैंक सखी ने दिया ये जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts