
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Covid 19) का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron)तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को गोवा में ब्रिटेन से लौटे चार यात्री और ओडिशा में 2 मरीज ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिले। राजधानी दिल्ली में अब ओमीक्रोन के 54 मरीज हो चुके हैं। बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार शाम केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि ओमीक्रोन वैरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले 3 गुना तक तेजी से फैलता है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि इस स्थित से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य डेटा एनालिसिस तेजी से करें और अपनी सीमा में आने से पहले ही संक्रमण रोकने के उपाय लागू करें। इन उपायों में नाइट कर्फ्यू, भीड़ पर रोक, ऑफिस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी पाबंदियों का जिक्र किया गया है। इसके अलावा अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस, ऑक्सीजन उपकरण और दवाओं के लिए इमरजेंसी फंड इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जिन जिलों में कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है या जिन जिलों में कोविड अस्पतालों के 40 प्रतिशत से अधिक बिस्तर भर चुके हैं, वहां निगरानी और जांच बढ़ाने चाहिए। इन जिलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि कोविड से निपटने के लिए जिला स्तर पर रणनीति बनाई जाए, और कोविड पीड़ति के काॅन्टैक्ट्स पर नजर रखी जानी चाहिए।
100% वैक्सीनेशन का टारगेट जल्द पूरा करें
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि ओमीक्रोन को रोकने के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट जल्द पूरा करें। इसमें कहा गया है कि टेस्ट और सर्विलांस के लिए केंद्र ने डोर-टू-डोर केस सर्च, संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और वरिएंट की पहचान के लिए ज्यादा सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएं।
देश में 206 संक्रमित
देश में अब तक ओमीक्रोन के 206 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। दोनों राज्यों में 54-54 केस हैं। मंगलवार को ओडिशा में 2 और गोवा में 4 नए मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें
Omicron In India : दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 54 हुई, कर्नाटक ने न्यू ईयर, क्रिसमस पार्टियों पर लगाई रोक
Omicron Update : क्वीन एलिजाबेथ ने बदला क्रिसमस प्लान, न्यूजीलैंड ने बूस्टर डोज की समय सीमा कम की
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.