LOC के 500 मीटर के दायरे में चोरी छिपे निर्माण कर रहा था पाकिस्तान, सेना की चेतावनी के बाद बंद किया काम

मंगलवार को जब भारतीय सेना (Indian Army) को LOC पर निर्माण का पता लगा तो सेना ने माइक पर पाकिस्तानी (Pakistan) सैनिकों को चेतावनी दी। सेना ने साफ कहा कि निर्माण नहीं रोका तो गुजारिश नहीं करेंगे। हमें और भी तरीके आते हैं। इसे सुनकर पाकिस्तान ने निर्माण फिलहाल रोक दिया है।

श्रीनगर। यू ट्यूब चैनलों के जरिये भारत विरोधी गतिविधियों को फैलाने के आरोप में पाकिस्तानी यू ट्यूब चैलनों को बंद करने की कार्रवाई के कुछ समय बाद पाकिस्तान की नई करतूत सामने आई। उसने भारतीय सीमा के करीब निर्माण की जुर्रत की। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल सेक्टर में LoC के पार 500 मीटर के दायरे में यह निर्माण किया जा रहा था। मंगलवार को जब भारतीय सेना को इसका पता लगा तो सेना ने माइक पर पाकिस्तानी सैनिकों को चेतावनी दी। सेना ने साफ कहा कि निर्माण नहीं रोका तो गुजारिश नहीं करेंगे। हमें और भी तरीके आते हैं। इसे सुनकर पाकिस्तान ने निर्माण फिलहाल रोक दिया है। कुपवाड़ा के SSP युगल मनहास ने कहा कि पाकिस्तान ने टीटवाल सेक्टर में कुछ गैरकानूनी निर्माण करने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही हमने आपत्ति जताई तो पाकिस्तान की तरफ से कंस्ट्रक्शन रोक दिया गया।
 
यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन
पाकिस्तान की यह हरकत LoC प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इस प्रोटोकॉल के मुताबिक एलओसी के 500 मीटर के हिस्से में कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है। मंगलवार को जब सेना को यह जानकारी मिली तो अफसरों ने इस संबंध में माइक लगाकर पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन को बंद कर दें। हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमें आगे की कार्रवाई करनी पड़ेगी। हम आपसे बार-बार गुजारिश कर रहे हैं, अगर आपने अब काम बंद नहीं किया तो गुजारिश नहीं करेंगे। हमें दूसरी कार्रवाई भी करनी आती है। 

ग्रामीण आगे आए और सेना को दी जानकारी 
इस घटना की जानकारी मंगलवार को ग्रामीणों के जरिये सेना को मिली। बताया जा रहा है कि मंगलवार को गांव वालों ने भारतीय सेना को पाकिस्तानी निर्माण की जानकारी दी, इसके बाद अफसरों ने माइक पर पाकिस्तानियों को चेतावनी दी। टीटवाल सेक्टर में बसे गांव वालों ने भी माइक पर पाकिस्तान से निर्माण बंद करने को कहा। 

Latest Videos

चीन भी अरुणाचल में कर रहा कब्जे की कोशिश
पिछले दिनों आई एक सैटेलाइट इमेज से अरुणाचल प्रदेश में चीन का एक गांव बसाने का खुलासा हुआ था। इसमें करीब 60 इमारतें होने का दावा किया गया। सैटेलाइट इमेज के जरिए पता चला था कि अरुणाचल में चीन ने गांव बसा दिया है, जिसमें 60 इमारतें हैं।  

यह भी पढ़ें
अरुणाचल में चीनी कब्जा: भारतीय सीमा में 6km अंदर 60 इमारतें बनाईं, भूटान में भी किया घुसपैठ
देश विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने की पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब, सरकार ने ब्लॉक किए 20 यू ट्यूब चैनल

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस