West Bengal : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कैंपस में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, 44 घायल

Published : Dec 21, 2021, 08:12 PM IST
West Bengal : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कैंपस में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, 44 घायल

सार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार शाम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के कैंपस में भीषण आग लग गई। हल्दिया स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कैंपस में हुई घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। 44 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।    

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की औद्योगिक नगरी हल्दिया स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्लांट कैंपस में भीषण आग लग गई। यह हादसा फैक्ट्री के गेट नंबर 1 के अंदर लगी आग मैग्डलेन के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि IOCL रिफाइनरी में एक हाइड्रोजन सल्फाइड टैंकर में आग लगी जिसके बाद NDRF, पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर बुलाया गया। कुछ ही देर में पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 3 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हैं।   

मॉक ड्रिल के दौरान हादसा 
बताया जा रहा है कि IOCL के कैंपस में मंगलवार को एक मॉक ड्रिल चल रही थी। इसके बाद प्लांट को बंद किया जा रहा था तभी विस्फोट हुआ और आग लग गई। घटना के बाद पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?