तृणमूल कांग्रेस के सांसद (TMC)डेरेक ओ ब्रायन 13 वें राज्यसभा सदस्य बन गए हैं, जिसे इस सत्र के लिए निलंबित किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव सुधार संशोधन बिल के विरोध के दौरान सभापति पर रूल बुक फेंकी थी।
नई दिल्ली। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन को मंगलवार सदन में दुर्व्यवहार के लिए मौजूदा सत्र के शेष सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने मंगलवार को चुनाव कानून (संशोधन विधेयक) 2021 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा की रूल बुक को सभापति की ओर फेंक दिया था। उच्च सदन में पीठासीन अध्यक्ष डॉ. सस्मित पात्रा ने मंगलवार को सदन में चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पारित किए जाने के दौरान ब्रायन द्वारा नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछाले जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा- डेरेक ओब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया था जिस पर उप सभापति ने व्यवस्था दी थी। इसे बाद डेरेक ओब्रायन ने राज्यसभा की रूल बुक उछाल दी। स्पष्ट रूप से रूल बुक आसन की ओर उछाली गई थी जो आसन को, महासचिव को या किसी को भी लग सकती थी।
ब्रायन बोले- भाजपा लोकतंत्र का मजाक बना रही
निलंबन पर टीएमसी सांसद ने ट्वीट किया- पिछली बार मुझे राज्यसभा से निलंबित किया गया था, जब सरकार कृषि कानूनों को पारित करा रही थी। सभी जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। आज BJP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए निलंबित कर दिया गया। आज मुझे सस्पेंड किया गया है कि जब BJP लोकतंत्र का मजाक बना रही है और चुनाव सुधार कानून को जबरन पारित करवा रही है। उम्मीद है कि यह विधेयक भी जल्द ही निरस्त हो जाएगा।
आधार से वोटर आईडी लिंक करने का विपक्ष कर रहा विरोध
संसद में विपक्षी दलों ने आधार और वोटर आईडी को जोड़ने का विरोध किया है। विपक्ष ने इसे एक प्रवर समिति को भेजने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसे खारिज कर दिया गया था। विपक्ष की राय थी कि यह विधेयक मतदाताओं के निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है। जब राज्यसभा में विधेयक पारित हुआ, तो कांग्रेस, टीएमसी, वाम दलों, डीएमके और एनसीपी के सदस्यों ने विरोध में वॉकआउट किया।
यह भी पढ़ें
लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, विपक्ष के हंगामे के बीच स्थायी समिति को भेजा
CAA, कृषि कानून या वोटर ID आधार लिंक, कभी कांग्रेस ने खुद ये मांगें रखी थीं, कानून बनते ही विरोध पर उतर आई