मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के घर की 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलाशी ली। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला(मनी लॉन्ड्रिंग) के जरिये लेनदेन का आरोप है।
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रह हैं। 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके घर पर तलाशी ली। सत्येंद्र जैन के आवास सहित दिल्ली में 6 और गुरुग्राम में 7 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला(मनी लॉन्ड्रिंग) के जरिये लेनदेन का आरोप है। बता दें कि ईडी की हिरासत में सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। सत्येंद्र जैन से ईडी के पूछताछ के दौरान एक वकील को साथ रहने की इजाजत को कोर्ट ने स्टे दिया है।
लंबी पूछताछ के बाद सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था
सत्येंद्र जैन को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने 30 मई को ईडी ने अरेस्ट किया था। स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा था। जैन को रिमांड पर लेते हुए कोर्ट ने उनकी इस दलील को स्वीकार कर लिया था कि आरोपी से पूछताछ/जांच के दौरान एक वकील साथ रखा जाए। हालांकि ईडी ने हाईकोर्ट के आदेश को इस आधार पर चुनौती दी थी कि यह सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों और कानून के विपरीत है। इसके बाद जैन की अपील खारिज की दी गई। ED की जांच में सामने आया है कि जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला लेनदेन में शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी 4.81 करोड़ की संपत्तियों को ED द्वारा कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद हुई है।
स्मृति ईरानी ने लगाया है 16 करोड़ के करप्शन का इल्जाम
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल राजनीति साजिश बताते आ रहे हैं। सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के खास कहे जाते हैं। ED ने उन्हें 8 साल पुराने मामले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पकड़ा है। हालांकि पिछले दिनों मीडिया से चर्चा करते हुए स्मृति ईरानी ने सवाल उठाया-क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं? इसके लिए माध्यम बने अंकुश जैन और वैभव जैन। क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन, बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?
यह भी पढ़ें
स्मृति ईरानी बोलीं-सत्येंद्र जैन ने 4 फर्जी कंपनियां बना 16.39 Cr का घोटाला किया' पर केजरीवाल ने क्लीन चिट दी
असम में पीपीई खरीद घोटाला: मनीष सिसोदिया ने लगाया सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की फर्म पर आरोप
सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया का जेल जाने का नंबर, अरविंद केजरीवाल बोले-मेरे सूत्रों ने बताई है ये बात