बंदर ने थरूर की गोद में जमाया डेरा, देखें दिल छू लेने वाली तस्वीरें

Published : Dec 04, 2024, 06:43 PM ISTUpdated : Dec 04, 2024, 06:47 PM IST
Shashi Tharoor

सार

सांसद शशि थरूर की गोद में बंदर के बैठकर सो जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल। थरूर ने बंदर को केले खिलाए, फिर उसने थरूर को गले लगाया और सो गया।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को एक्स पर बंदर के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। सर्दी के मौसम में थरूर सुबह की धूप में अखबार पढ़ने बैठे थे। वह न्यूज पेपर पढ़ रहे थे तभी एक बंदर आया और उनकी गोद में बैठ गया।

शशि थरूर को पहले तो बंदर द्वारा काटे जाने का डर लगा, लेकिन वह नहीं घबराए। शांति से बैठे रहे। उन्होंने बंदर को खाने के लिए केले दिए। बंदर ने पेट भर केला खाया और कांग्रेस नेता की गोद में ही सो गया। कुछ देर आराम करने के बाद बंदर वापस लौट गया।

 

 

थरूर ने एक्स पर बंदर के साथ की अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, "आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं बगीचे में बैठकर सुबह का अखबार पढ़ रहा था तो एक बंदर आया। वह सीधे मेरी ओर बढ़ा और गोद में बैठ गया। मैंने उसे कुछ केले दिए, जिसे उसने खाया। इसके बाद मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर टिकाकर सो गया। मैं धीरे से उठने लगा तो वह उछलकर भाग गया।"

 

 

अपने दूसरे पोस्ट में थरूर ने कहा, "वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा हमारे अंदर समाहित है। मैं बंदर के काटने के जोखिम के बारे में थोड़ा चिंतित था। अगर बंदर काट ले तो रेबीज के टीके लगवाने होते हैं। मैंने शांत रहा, उसे अपने लिए खतरा नहीं माना। मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि मेरी आस्था सही साबित हुई। हमारी मुलाकात शांतिपूर्ण रही।"

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मजदूरों को मिलेगी बड़ी राहत? जानें क्या है सरकार का फैसला

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

BJP अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे नितिन नबीन, 20 जनवरी को बनेंगे पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट
PHOTOS: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को दिए खास पारंपरिक तोहफे, जानें क्या-क्या?