मंकीपॉक्स का खतरा: भारत में अलर्ट जारी, बॉर्डर-एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ी

Published : Aug 20, 2024, 06:50 AM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 07:31 AM IST
monkeypox

सार

देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है और अस्पतालों, एयरपोर्ट और बॉर्डर एरिया पर निगरानी बढ़ा दी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगे बॉर्डर और इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

नेशनल न्यूज। देश में मंकी पॉक्स स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। सरकार ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अस्तालों से लेकर एयरपोर्ट और बॉर्डर एरिया पर भी अफसरों को हिदायत दे दी गई है। दुनिया भर में एमपॉक्स के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगे बॉर्डर क्षेत्र और इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालात को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग हॉस्पिटल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एमपॉक्स के मरीजों के  लिए आइसोलेशन वार्ड और इलाज संबंधी व्यवस्था के साथ डॉक्टरों को भी दिशा निर्देश दिए हैं।

डॉक्टर्स को विशेष हिदायत
सरकार ने अस्पतालो में डॉक्टर्स को विशेष हिदायत दी है कि ऐसे मरीज जिनके शरीर पर दाने उभर रहे हैं उन्हें आईसोलेशन वार्ड बनाकर अलग रखने की व्यवस्था करें। ऐसे मरीजों का टेस्ट कर पता करें कि इनमें कोई एमपॉक्स से तो पीड़ित नहीं हैं। यदि ऐसा हो तो उसके उपचार की व्यवस्था की जाए। 

पढ़ें खतरनाक वायरस से 2 साल की बच्ची की मौत, अंतिम संस्कार में बरती गई सतर्कता

हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी
सरकार मंकी पॉक्स के खतरे को लेकर काफी सतर्क हो गई है। देश भर में यह वायरस जनित बीमारी तेजी से फैल रही है। ऐसे में देश के बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर भी एयरपोर्ट पर अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। दूसरे देश से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा एयरपोर्ट पर जरूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। 

देश की सीमाओं पर भी विशेष सतर्कता की चेतावनी 
मंकी पॉक्स के मरीज देश की सीमाओं से न आ जाएं इसे लेकर भी पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति में संदिग्ध वायरस के लक्षण दिखने पर उसका टेस्ट करने और आइसोलेशन में रखने की हिदायत दी गई है। 

WHO ने घोषित किया ग्लोबल पब्लिक इमरजेंसी
एमपॉक्स पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। यह पहले जनित वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। WHO ने इसे ग्लोबल पब्लिक इमरजेंसी घोषित किया है। यह वायरस का नया स्ट्रेन है जो काफी खतरनाक है। यह ज्यादातर एक-दूसरे के अधिक संप

PREV

Recommended Stories

SIR पर बहस, वोट चोरी या BLO मौतों पर महाभारत-लोकसभा में आज क्या बड़ा होने वाला है?
हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा