मंकीपॉक्स का खतरा: भारत में अलर्ट जारी, बॉर्डर-एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ी

देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है और अस्पतालों, एयरपोर्ट और बॉर्डर एरिया पर निगरानी बढ़ा दी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगे बॉर्डर और इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

नेशनल न्यूज। देश में मंकी पॉक्स स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। सरकार ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अस्तालों से लेकर एयरपोर्ट और बॉर्डर एरिया पर भी अफसरों को हिदायत दे दी गई है। दुनिया भर में एमपॉक्स के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगे बॉर्डर क्षेत्र और इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालात को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग हॉस्पिटल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एमपॉक्स के मरीजों के  लिए आइसोलेशन वार्ड और इलाज संबंधी व्यवस्था के साथ डॉक्टरों को भी दिशा निर्देश दिए हैं।

डॉक्टर्स को विशेष हिदायत
सरकार ने अस्पतालो में डॉक्टर्स को विशेष हिदायत दी है कि ऐसे मरीज जिनके शरीर पर दाने उभर रहे हैं उन्हें आईसोलेशन वार्ड बनाकर अलग रखने की व्यवस्था करें। ऐसे मरीजों का टेस्ट कर पता करें कि इनमें कोई एमपॉक्स से तो पीड़ित नहीं हैं। यदि ऐसा हो तो उसके उपचार की व्यवस्था की जाए। 

Latest Videos

पढ़ें खतरनाक वायरस से 2 साल की बच्ची की मौत, अंतिम संस्कार में बरती गई सतर्कता

हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी
सरकार मंकी पॉक्स के खतरे को लेकर काफी सतर्क हो गई है। देश भर में यह वायरस जनित बीमारी तेजी से फैल रही है। ऐसे में देश के बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर भी एयरपोर्ट पर अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। दूसरे देश से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा एयरपोर्ट पर जरूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। 

देश की सीमाओं पर भी विशेष सतर्कता की चेतावनी 
मंकी पॉक्स के मरीज देश की सीमाओं से न आ जाएं इसे लेकर भी पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति में संदिग्ध वायरस के लक्षण दिखने पर उसका टेस्ट करने और आइसोलेशन में रखने की हिदायत दी गई है। 

WHO ने घोषित किया ग्लोबल पब्लिक इमरजेंसी
एमपॉक्स पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। यह पहले जनित वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। WHO ने इसे ग्लोबल पब्लिक इमरजेंसी घोषित किया है। यह वायरस का नया स्ट्रेन है जो काफी खतरनाक है। यह ज्यादातर एक-दूसरे के अधिक संप

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल