Weather अलर्ट: बेंगलुरु में भारी बारिश से अफरा-तफरी; झारखंड पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का खतरा

भारी बारिश(Heavy Rain) ने कनार्टक के बेंगलुरु में अफरा-तफरी मचा दी है। यहां 4-5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, झारखंड पर एक चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है।

बेंगलुरु. भारी बारिश(Heavy Rain) के चलते कर्नाटक के बेंगलुरु में हालात खराब हो गए हैं। यहां के ज्यादातर इलाकों में पानी भरा हुआ है। बुधवार को बेंगलुरु में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। इसी बीच मौसम विभाग ने भारतीय दक्षिण प्रायद्वीप के अधिकांश हिस्‍सों में 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के अधिकांश हिस्‍से शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-चाय और केले के कचरे से अब बनेगा नॉन टॉक्सिक कार्बन, इंडस्ट्रियल पाल्युशन होगा कम

Latest Videos

बेंगलुरु के ज्यादातर हिस्से पानी में डूबे
बुधवार को बेंगलुरु में जबर्दस्त बारिश देखी गई। भारी बारिश के चलते ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने अगले 2 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार पूर्व मध्य अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। इसके चलते अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत और अगले दो दिन में महाराष्‍ट्र में कहीं-कहीं भारी से मध्‍यम बारिश का अनुमान है। 15 अक्टूबर से पूर्वी भारत और इससे सटे मध्य भारत में तेज बारिश की संभावना है। कर्नाटक के तटीय इलाकों में 11 से 13 अक्तूबर तक और उत्तरी हिस्से में 12 और 13 अक्तूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें-नवरात्र: महाअष्टमी पर करें तेमड़े राय माता के दर्शन, 7 बहनों के साथ पर्वत पर विराजीं है मां

झारखंड में चक्रवात का असर
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 15 अक्‍टूबर से झारखंड पर अपना असर दिखाएगा। रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके चलते भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान का असर झारखंड के मध्‍य और दक्षिणी हिस्‍सों में अधिक देखने को मिलेगा। 16 अक्‍टूबर को राज्य के मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिणी हिस्‍सों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है। 17 अक्‍टूबर को प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़ें-नाम-पता नहीं बताएंगे तो रावण दहन नहीं देख पाएंगे, जानिए क्या है दशहरे की नई गाइडलाइन...

दिल्ली में फिर बारिश का दौर
मौसम विभाग ने दिल्ली में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया है। 17 और 18 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है। इससे मौसम में ठंडक बढ़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़