107 में सिर्फ 18 घंटे चला संसद सत्र, अड़ियल विपक्ष की वजह से देश को हुआ 133 करोड़. का नुकसान

Published : Jul 31, 2021, 07:17 PM ISTUpdated : Jul 31, 2021, 07:23 PM IST
107 में सिर्फ 18 घंटे चला संसद सत्र, अड़ियल विपक्ष की वजह से देश को हुआ 133 करोड़. का नुकसान

सार

इजरायल की टेक्नोलॉजी कंपनी एनएसओ से विवादित पेगासस स्पाईवेयर को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। जासूसी कांड को लेकर विपक्ष संसद के अंदर और दोनों जगह सरकार पर हमलावर है। 

नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। विपक्ष पेगासस (Pegasus) के मुद्दे पर दबाव बना रहा है और लगातार हंगामा कर रहा है। विपक्ष ने दोनों सदनों में काम नहीं होने दिया है। 19 जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में 30 जुलाई तक कोई बड़े काम नहीं हुए हैं। जबकि इस सत्र में सरकार को कई अहम विधेयक पेश करने थे। लोकसभा में सरकार बहुमत में है इसके बाद भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल रही है। सदन नहीं चलने से करीब 133 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें-  नकारात्मक विपक्ष को हल्ला बिना नींद नहीं आती...राहुल गांधी एंड टीम परफॉर्मेंस पर PM-उनके मंत्री ने क्या कहा

लोकसभा-राज्यसभा में कितना काम हुआ
लोकसभा में 19 जुलाई से 30 जुलाई तक 54 घंटे काम होना था लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण केवल 7 घंटे ही काम हुआ। वहीं, राज्यसभा में इस दौरान करीब 53 घंटे काम होना था लेकिन 11 घंटे ही काम हो सका। यानी दोनों सदनों में कुल 107 घंटे काम होना था लेकिन 18 घंटे ही काम हुआ। 89 घंटे विपक्ष के हंगामे के कारण बर्बाद हो गए। 

कितना नुकसान
सदन की कार्यवाही प्रभावित होने के देश के पैसे का भी नुकसान हुआ है। 19 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्यवाही प्रभावित होने से देश के करीब 133 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार,  संसद सत्र के एक मिनट की कार्यवाही का खर्च करीब 2.6 लाख रुपये का आता है।

इसे भी पढ़ें- #Pegasus की बात! राहुल के पीछे-पीछे मायावती भी twitter पर कह गईं कुछ ऐसा; यानी संसद में हंगामा नहीं रुकेगा

किन मुद्दों पर हंगामा कर रहा है विपक्ष
इजरायल की टेक्नोलॉजी कंपनी एनएसओ से विवादित पेगासस स्पाईवेयर को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। जासूसी कांड को लेकर विपक्ष संसद के अंदर और दोनों जगह सरकार पर हमलावर है। विपक्षी पार्टियों पेगासस मामले के अलावा कोविड-19, किसानों का आंदोलन और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की योजना बना रहा हैं

इसे भी पढ़ें- Pegasus Espionage Scandal: संबित पात्रा ने कसा तंज, राहुल गांधी की जासूसी से क्या हासिल होगा?

सरकार चर्चा के लिए तैयार 
मॉनसून सत्र की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई थी। पहले लोकसभा में विपक्षी दलों के नेता ने पीएम मोदी के संबोधन में बोलने के दौरान हंगामा किया था फिर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ था। वहीं, सरकार का कहना है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार विपक्ष पहले सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने दे लेकिन विपक्ष पेगासस के मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रहा है।  

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...