सार
पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष; खासकर कांग्रेस लगातार संसद के अंदर और बाहर हंगामा बरपाते आ रही है। राहुल गांधी twitter पर सक्रिय हैं। अब मायावती ने भी इसी मुद्दे पर tweet किया है।
नई दिल्ली. पेगासस और किसान आंदोलन को लेकर संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर विपक्ष बार-बार दोनों सदनों लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा। इस लेकर सोशल मीडिया पर भी राजनीति युद्ध छिड़ा हुआ है। इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह एक tweet किया-हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
मायावती भी पीछे नहीं रहीं
बसपा प्रमुख ने भी गुरुवार सुबह दो tweet किए-1. संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है। पेगासस जासूसी कांड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जांच कराने को तैयार नहीं। देश चिन्तित।
2. ऐसे में बीएसपी माननीय सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी कांड के मामले में खुद ही संज्ञान लेकर इसकी जांच अपनी निगरानी में कराये ताकि इसको लेकर सच्चाई जनता के सामने आ सके।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा...
भाजपा खुद लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है। अगर ऐसा नहीं है तो पेगासस मुद्दे पर चर्चा करने में उनको किस बात का डर है। विपक्ष ने बार-बार गुहार लगाई है कि इस पर पहले चर्चा की जाए।
pic.twitter.com/x7QN2drjVh