मानसून सत्र: सरकार ने रविवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलाने पर होगी बात

मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसके लिए केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
 

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारी विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है, जबकि राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू रविवार शाम को विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों की बैठक बुलाई है। रविवार सुबह बैठक शुरू होगी। इसमें मानसून सत्र के दौरान चर्चा के लिए लाए जाने वाले एजेंडों पर बात होगी और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से समर्थन मांगा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं को बैठक के लिए शनिवार शाम चार बजे बुलाया है। वहीं, नायडू ने रविवार को 6 बजे विभिन्न दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- संसद में अब नहीं चलेगा जुमलाजीवी, बालबुद्धि और न कोई पाखंड-ड्रामा, ये शब्द बोले, तो फंसे

18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र 
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह 12 अगस्त तक चलेगा। यह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू का वर्तमान कार्यकाल में आखिरी सत्र होगा। उनका कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने वाला है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष दोनों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का नाम नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें- आदिवासियों की गैर-न्यायिक हत्या की जांच संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, याचिकाकर्ता पर लगा जुर्माना

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो