मोरबी पुल हादसा: ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल ने किया सरेंडर, भेजे गए जेल, पुलिस की चार्जशीट में 10वें आरोपी, पुल टूटने से मारे गए थे 135 लोग

गुजरात पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की इसमें दसवें आरोपी के रूप में जयसुख पटेल को आरोपित किया गया था। पुलिस ने 27 जनवरी को कोर्ट में 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।

Morbi bridge collapse: गुजरात के मोरबी पुल हादसा के आरोपी ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। न्यायालय से उनको जेल भेज दिया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मोरबी पुल हादसा हुआ था। पुल टूटने से कम से कम 135 लोग मारे गए थे। बीते दिनों गुजरात पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की इसमें दसवें आरोपी के रूप में जयसुख पटेल को आरोपित किया गया था। पुलिस ने 27 जनवरी को कोर्ट में 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। मोरबी पुल 30 अक्तूबर 2022 को ढह गया था।

जयसुख पटेल ने किया आत्मसमर्पण...

Latest Videos

मोरबी पुल हादसा के आरोपी ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमजे खान की अदालत में आत्मसमर्पण कर लिया। पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। उन्होंने गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी।

ओरेवा ग्रुप ने मोरबी पुल का कराया था मरम्मत

अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) ने मोरबी पुल का मरम्मत कराया था। मच्छू नदी पर बने इस पुल का निर्माण ब्रिटिश पीरियड में कराया गया था। मोरबी पुल की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी ओरेवा ग्रुप को दी गई थी। लेकिन मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद यह पुल टूट गया था। 30 अक्टूबर को हुए इस हादसा में करीब 135 लोगों की जान चली गई थी।

पुलिस 9 लोगों को हादसा के अगले दिन किया था अरेस्ट

राज्य पुलिस ने हादसा के अगले ही दिन 9 लोगों को अरेस्ट किया था। अरेस्ट किए गए लोगों में ओरेवा ग्रुप के दो प्रबंधक, दो टिकट बुकिंग क्लर्क, पुल की मरम्मत करने वाले दो ठेकेदार और केबल-स्टे स्ट्रक्चर पर तैनात तीन सुरक्षा गार्ड शामिल थे। ओरेवा के एमडी जयसुख पटेल के खिलाफ दो सप्ताह पहले वारंट जारी किया गया। पटेल की अग्रिम जमानत याचिका पर पहली फरवरी को सुनवाई होनी थी लेकिन इसके पहले ही उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।

1262 पन्नों की चार्जशीट

पुलिस ने 27 जनवरी 2023 को मोरबी पुल हादसा के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। यह चार्जशीट करीब 1262 पन्नों की थी। इसमें करीब 300 से अधिक गवाहों के बयान शामिल हैं। नौ आरोपियों के अलावा ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल को भी दसवें आरोपी के रूप में शामिल इस चार्जशीट में किया गया था।

यह भी पढ़ें:

मोरबी ब्रिज हादसा: पुलिस ने 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जयसुख पटेल को भी बनाया गया आरोपी

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी का ऐलान: जानिए क्यों जगन मोहन रेड्डी ने अमरावती की जगह विशाखापत्तनम को बनाई राजधानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts