मोरबी ब्रिज हादसा: पुलिस ने 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जयसुख पटेल को भी बनाया गया आरोपी

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी नदी पर बना फुटओवर ब्रिज टूट गया था। छुट्टी का दिन होने की वजह से काफी अधिक भीड़ पुल पर थी। इस हादसा में 135 लोगों ने जान गंवाई थी।

Morbi bridge incident: गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसा में पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस ने मोरबी हादसा पर 1262 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चर्चित कांड में ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल को भी आरोपी बनाया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी नदी पर बना फुटओवर ब्रिज टूट गया था। छुट्टी का दिन होने की वजह से काफी अधिक भीड़ पुल पर थी। इस हादसा में 135 लोगों ने जान गंवाई थी।

दसवें आरोपी के रूप में जयसुख पटेल का नाम

Latest Videos

गुजरात के मोरबी पुल हादसा में दायर किए गए चार्जशीट में दस लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से नौ लोगों को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका था। पुलिस ने दसवें आरोपी के रूप में ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल को आरोपी बनाया है। पीड़ितों की ओर से पेश वकील दिलीप अगेचनिया ने कहा कि नौ गिरफ्तार आरोपियों के अलावा पुल का संचालन करने वाले ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल को आरोप पत्र में दसवें आरोपी के रूप में नामित किया गया है। मजिस्ट्रेट कोर्ट पहले ही पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है।

अजंता ग्रुप ने ब्रिटिश काल के पुल का किया था जीर्णोद्धार

गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर ब्रिटिश काल का सस्पेंशन ब्रिज है। इस ब्रिज के जीर्णोद्धार व संचालन का अधिकार अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) को दिया गया था। यह पुल पिछले साल 30 अक्टूबर 2022 को मरम्मत के बाद खोला गया और कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो गया। पुल टूटने से कम से कम 135 लोगों की जान चली गई थी। करीब 250 लोग हादसा के वक्त पुल पर थे।

1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

पुलिस ने शुक्रवार को मोरबी पुल हादसा के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट करीब 1262 पन्नों की थी। इसमें करीब 300 से अधिक गवाहों के बयान शामिल हैं। नौ आरोपियों के अलावा ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल को भी दसवें आरोपी के रूप में शामिल इस चार्जशीट में किया गया है।

नौ लोगों को किया जा चुका है अरेस्ट

पुल गिरने के एक दिन बाद 31 अक्टूबर को मोरबी पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। अरेस्ट किए गए लोगों में ओरेवा ग्रुप के दो प्रबंधक, दो टिकट बुकिंग क्लर्क, पुल की मरम्मत करने वाले दो ठेकेदार और केबल-स्टे स्ट्रक्चर पर तैनात तीन सुरक्षा गार्ड शामिल थे। इसके अलावा ओरेवा के एमडी जयसुख पटेल के खिलाफ दो सप्ताह पहले वारंट जारी किया गया। पटेल की अग्रिम जमानत याचिका पर पहली फरवरी को सुनवाई होनी है।

इन धाराओं में दर्ज है केस

जयसुख पटेल सहित सभी दस आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304, 308, 336, 337, 338 के तहत केस दर्ज किए गए हैं। उधर, कोर्ट में ओरेवा ग्रुप ने पीड़ितों के परिजन को मुआवजा की पेशकश की है। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि मुआवजा देने के बाद भी पुल गिरने की जवाबदेही से मुक्त नहीं करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

अडानी की कंपनियों को दो दिनों में 4.17 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान, आधा दर्जन बैंकों व LIC के शेयर्स भी धड़ाम

सिंधु जल समझौता: भारत ने भेजा पाकिस्तान को नोटिस, संधि का लगातार उल्लंघन कर रहा है पाक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025