स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला के पास तैनात होंगे 10,000 जवान, 400 पतंगबाजों को मिली पतंग रोकने की जिम्मेदारी

Published : Aug 08, 2022, 06:33 PM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 06:38 PM IST
स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला के पास तैनात होंगे 10,000 जवान, 400 पतंगबाजों को मिली पतंग रोकने की जिम्मेदारी

सार

15 अगस्त 2022 को दिल्ली के लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस के 10 हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के पास कोई पतंग या गुब्बारा नहीं आए इसके लिए 400 पतंगबाजों को जिम्मेदारी दी गई है।  

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2022 को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस अवसर पर दिल्ली के लाल किला पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा अभूतपूर्व होगी। 10 हजार से अधिक जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, लाल किले और कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को विभिन्न भूमिकाओं में तैनात किया जाएगा।"

दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस साल ड्रोन, गुब्बारे और पतंग जैसे हवा में उड़ने वाले वस्तुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अंतरराज्यीय समन्वय के साथ-साथ खुफिया और केंद्रीय एजेंसियों के साथ रियल टाइम समन्वय बनाकर रखा जा रहा है। हम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की मौजूदगी का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर जांच कर रहे हैं। कर्मचारियों को योजना के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा, प्रशिक्षण और तैनाती के बारे में बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अगले दो साल में Aviation sector देगा 1 लाख नए लोगों को रोजगार, बड़े पैमाने पर होगी भर्तियां

पतंग रोकने के लिए तैनात होंगे 400 से अधिक पतंगबाज
पाठक ने कहा कि गुब्बारों और पतंगबाजी को रोकने के लिए लाल किले और आसपास के इलाकों में 400 से अधिक पतंग उड़ाने वालों को तैनात किया जाएगा। हम आवासीय कल्याण संघों और बाजार कल्याण संघों के माध्यम से भी जागरूकता फैला रहे हैं। हम लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि 15 अगस्त को स्मारक के आसपास पतंग, गुब्बारे या किसी भी तरह की उड़ने वाली वस्तुओं को नहीं उड़ाया जाए।

यह भी पढ़ें- बाटला हाउस से अरेस्ट ISIS मोहसिन अहमद को 16 अगस्त तक NIA कस्टडी

किरायेदारों और नौकरों का कराया जा रहा सत्यापन
2017 में प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान पोडियम के ठीक नीचे एक पतंग गिर गई थी। हालांकि प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन जारी रखा था। पाठक ने बताया कि पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गश्त तेज कर दी है। होटल, गेस्टहाउस, पार्किंग स्थल और रेस्तरां की जांच की जा रही है और किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक