
15 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: बिहार चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए। जो राष्ट्र के लिए नहीं बोलते उन्हें यह देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व तक कह डाला। वहीं इस बीच भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि बिहार के नतीजों के बाद टीएमसी डरी हुई है। पीएम मोदी ने संकेत दे दिया है कि अब बंगाल की बारी है और यहां बदलाव जरूरी है।