राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'I.N.D.I गठबंधन का मतलब लूट की मशीन-जहां जाएगी गरीबों को लूटेगी'

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कांग्रेस पार्टी और I.N.D.I गठबंधन पर करारा हमला बोला है। महादेव बेटिंग एप मामले को आधार बनाकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह गठबंधन लूट की मशीन है।

 

Rajeev Chandrasekhar. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने महादेव बेटिंग एप मामले में कांग्रेस और I.N.D.I गठबंधन पर सीधा निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और I.N.D.I गठबंधन का मतलब लूट की मशीन है। यह मशीन जहां भी जाती है गरीबों की गाढ़ी कमाई की लूट मचाती है। कहा कि कांग्रेस की लूट के एटीएम से फिर 500 करोड़ रुपये की रकम का पर्दाफाश हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इसमें फंसे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि अवैध सट्टेबाजी एप कंपनी की तरफ से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि दी गई।

 

Latest Videos

 

कांग्रेसी लूट के साझेदार हैं- राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय राज्य मंत्री ने महादेव बेटिंग एप के बहाने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह खुलेआम की जा रही लूट अत्यंत शर्मनाक है। यही नहीं उन लोगों के राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक हितों को भी समझें जो कि इस कांग्रेसी लूट के पार्टनर हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में सट्टेबाजी गैरकानूनी है। सट्टेबाजी एप के जरिये अक्सर आपराधिक और मनी लॉन्ड्रिंग के हितों को साधा जाता है। यह प्रैक्टिस आतंकी और आपराधिक नेटवर्क के लिए फंडिंग के स्रोत बनते हैं और वे कांग्रेस के भी पार्टनर हैं। इसलिए कांग्रेस रूपी इस जहाज को डूबने दीजिए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ऐसे पार्टनर्स के साथ मिलकर खुल्लम खुल्ला लूट कर रही है और दूसरी तरफ दुनियाभर में घूम-घूमकर कहा जा रहा है कि लोकतंत्र खतरे में है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने बोला छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर हमला, बोले- महादेव को भी नहीं छोड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'