अमूल के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, सारे प्रोडक्ट्स पर पड़ेगा असर

Amul के बाद Mother Dairy ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। रविवार से दिल्ली-NCR और दूसरे शहरों में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। Mother dairy ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2021 5:33 AM IST / Updated: Jul 10 2021, 11:04 AM IST

नई दिल्ली. मानों पेट्रोल की देखादेखी दूध के भी भाव बढ़ने लग हैं! अमूल के बाद अब Amul के बाद Mother Dairy ने भी दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था।

इसलिए बढ़े दाम
तेल और पावर सोर्स के रेट बढ़ने के कारण दूध भी महंगा करना पड़ा है। इससे पहले 1 जुलाई से अमूल इंडिया ने भी 2 रुपए लीटर प्रति दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद रेट बढ़ाए हैं। यानी देश में अब अमूल का दूध और बाकी प्रोडक्ट्स महंगे मिलेंगे।

Share this article
click me!