देश के कई राज्यों में स्त्री-पुरूष का रेशिया इस कदर गड़बड़ हो गया है कि महिलाओं की खरीद-फरोख्त की जा रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है।
UP Woman Sold Haryana. हरियाणा के बारे में अक्सर यह सुना जाता है कि यहां लड़कियों की संख्या बेहद कम है, जिसकी वजह से लड़कों की शादियां नहीं हो पाती हैं। यह स्थिति हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सबसे ज्यादा देखी जाती है। यही कारण है कि इन राज्यों के लोग यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों से लड़कियों के परिवारों को पैसा देकर खरीदते हैं और शादियां करते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां की लड़की ने यूपी पुलिस को बताया कि मां ने ही उसका सौदा कर दिया।
यूपी की लड़की हरियाणा में बिकी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने पुलिस शिकायत की है और कहा कि उसकी मां ने उसे 4 लाख रुपए में हरियाणा के एक आदमी को बेच दिया। युवती ने यह भी बताया कि वह आदमी पहले से ही शादीशुदा है और वह उसे प्रताड़ित करता है। इतना ही नहीं वह व्यक्ति कई तरह के गलत काम भी महिला से जबरन करवाता है। यह महिला गोरखपुर के चिलुआताल पुलिस थानाक्षेत्र के महेसरा एरिया की रहने वाली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत ले गई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मां ने ही उसे हरियाणा के किसी व्यक्ति को 4 लाख रुपए में बेच दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।
23 नवंबर को हुई थी शादी
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि है कि बीते 23 नवंबर को उसके घर पर ही शादी की रस्म पूरी की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और यह भी पता चला है कि महिला की दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादियां भी पहले से ही हरियाणा में की गई हैं। दूसरी तरफ महिला के घरवालों ने इन आरोपों से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। स्थानीय थानाक्षेत्र के एसएचओ ने बताया कि हम हर तरह से इस मामले की जांच कर रहे हैं और महिला के आरोप सही पाए गए तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें
मोदी को कोई डरा-धमका नहीं सकता...जानें PM की शान में पुतिन ने क्या कहा?- देखें यह वीडियो