भारत मंडपम में आयोजित होगी GPAI Summit 2023, PM मोदी 12 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 12 दिसंबर 2023 को होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

 

AI Summit 2023. ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समिट 2023 का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की है। पीएम मोदी ने कहा हम बहुत ही आकर्षक समय में रह रहे हैं और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इसे और भी इंट्रेस्टिंग बना रहा है। इस तकनीक का टेक, इनोवेशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर सहित कई क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव पड़ने वाला है।

नई दिल्ली में AI Summit 2023 का आयोजन

Latest Videos

नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समिट 2023 के दौरान जीपीएआई के 24 सदस्य देश शामिल होंगे। इसके अलावा 150 से ज्यादा प्रतिष्ठित वक्ता अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान 30 से ज्यादा तकनीकी सेशन का आयोजन किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े करीब 150 स्टार्टअप्स भी ग्लोबल समिट का हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसंबर 2023 को शाम 5 बजे करेंगे।

 

 

पीएम मोदी ने की यह खास अपील

प्रधानमंत्री ने अपने व्लॉग के जरिए लोगों से कहा कि- मैं आप सभी को एक आकर्षक कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहता हूं जो एआई और इनोवेशंस की प्रगति को सामने रखने वाला है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट 2023 पर वैश्विक साझेदारी शिखर सम्मेलन 12 दिसंबर को शुरू होगा। मुझे विश्वास है कि आप इस जीवंत मंच का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इस तकनीक ने कई चीजों को जीवंत बना दिया है और आने वाले समय में कई क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

मोदी को कोई डरा-धमका नहीं सकता...जानें PM की शान में पुतिन ने क्या कहा?- देखें यह वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui