
Airlines Airfares. केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सांसद के सुरेश के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने एयरलाइंस को पश्चिम एशियाई देशों से फ्लाइट्स बढ़ाने के लिए कहा है। के सुरेश ने पूछा था कि पश्चिम एशियाई देशों में काम करने वाले केरल के नागरिकों से फेस्टिव सीजन में 10 गुना किराया वसूला जाता है। इस पर सिंधिया ने कहा कि हवाई किराया भले ही एयरलाइंस तय करें लेकिन वे पैसेंजर्स के हितों को सबसे ऊपर रखें।
पिछले 9 वर्षों में कितनी हुई हवाई यात्रियों की संख्या
केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षो में हवाई यात्रा का ब्यौरा देते हुए कहा कि 9 साल में यह संख्या बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंच गई है। साल 2023 में यह आंकड़ा तीन गुना बढ़ा और 42 करोड़ तक पहुंच गया। कांग्रेस सांसद के सवाल का जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर पश्चिमी देशों से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी तो निश्चित तौर पर किराए में कमी आएगी। सरकार ने साफ किया है कि किराया भले ही हवाई कंपनियां ही तय करें लेकिन वे पैसेंजर्स के हितों को सबसे आगे रखें।
भारत की उड़ान योजना पर सिंधिया ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत देश में 76 एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू की गई हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस योजना की वजह से करीब 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है। क्या सरकार नियंत्रित हवाई सेवा शुरू करेगी, इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने साफ किया कि सरकार ने एयर इंडिया में निवेश किया है और इसका फायदा देश के हवाई यात्रियों को ही मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि यूपी के आजमगढ़ और श्रावस्ती हवाई अड्डों की लाइसेंसिंग प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें
मोदी को कोई डरा-धमका नहीं सकता...जानें PM की शान में पुतिन ने क्या कहा?- देखें यह वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.