ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-'हवाई किराया खुद तय करें एयरलाइंस-पैसेंजर्स के हितों का रखें ध्यान'

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइंस कंपनियों को सलाह दी है कि वे हवाई किराया खुद तय करें लेकिन यात्रियों के हितों को सर्वोपरि रखें। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद के सवाल पर यह जवाब दिया है।

 

Airlines Airfares. केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सांसद के सुरेश के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने एयरलाइंस को पश्चिम एशियाई देशों से फ्लाइट्स बढ़ाने के लिए कहा है। के सुरेश ने पूछा था कि पश्चिम एशियाई देशों में काम करने वाले केरल के नागरिकों से फेस्टिव सीजन में 10 गुना किराया वसूला जाता है। इस पर सिंधिया ने कहा कि हवाई किराया भले ही एयरलाइंस तय करें लेकिन वे पैसेंजर्स के हितों को सबसे ऊपर रखें।

पिछले 9 वर्षों में कितनी हुई हवाई यात्रियों की संख्या

Latest Videos

केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षो में हवाई यात्रा का ब्यौरा देते हुए कहा कि 9 साल में यह संख्या बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंच गई है। साल 2023 में यह आंकड़ा तीन गुना बढ़ा और 42 करोड़ तक पहुंच गया। कांग्रेस सांसद के सवाल का जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर पश्चिमी देशों से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी तो निश्चित तौर पर किराए में कमी आएगी। सरकार ने साफ किया है कि किराया भले ही हवाई कंपनियां ही तय करें लेकिन वे पैसेंजर्स के हितों को सबसे आगे रखें।

भारत की उड़ान योजना पर सिंधिया ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत देश में 76 एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू की गई हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस योजना की वजह से करीब 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है। क्या सरकार नियंत्रित हवाई सेवा शुरू करेगी, इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने साफ किया कि सरकार ने एयर इंडिया में निवेश किया है और इसका फायदा देश के हवाई यात्रियों को ही मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि यूपी के आजमगढ़ और श्रावस्ती हवाई अड्डों की लाइसेंसिंग प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें

मोदी को कोई डरा-धमका नहीं सकता...जानें PM की शान में पुतिन ने क्या कहा?- देखें यह वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi