
India Russia Relation. हाल ही में जारी एक वीडियो में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए। पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री के टफ डिसिजंस की तारीफ की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है क्योंकि इसमें पुतिन के विचारों को हिंदी में ट्रांसलेट करके दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन की आवाज हिंदी में एआई द्वारा जेनरेट की गई है।
पीएम मोदी की तारीफ में क्या बोले राष्ट्रपति पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहते हैं कि रूस और भारत के संबंध लगातार सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं। इसकी मुख्य गारंटी प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां हैं। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मोदी को भारत के राष्ट्रीय हित, भारतीय लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई या निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है। मैं जानता हूं कि उन पर ऐसा दबाव होता है। वैसे हमने कभी उनसे इस बारे में बात भी नहीं की। मैं बस बाहर से यह देख रहा हूं कि क्या हो रहा है। और ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर उनके सख्त रुख से मुझे हैरानी भी होती है।
पीएम मोदी की नीतियों की पुतिन ने की तारीफ
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि रूस के राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की तारीफ कर रहे हैं। दावा है कि पुतिन की हिंदी में यह आवाजा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा तैयार की गई है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में भी यह कहा गया है कि आवाज एआई जेनरेटेड है। पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के फैसलों से कई बार हैरान हो जाते हैं।
राष्ट्रपति पुतिन की एआई जेनरेटेड हिंदी में आवाज का वीडियो देखें
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: हमास ने स्कूल-हॉस्पिटल में छिपाए घातक हथियार- IDF ने जारी किया वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.