बच्चा लिफ्ट में फंसा, बाप भागा बचाने... और लौटकर नहीं आया! मिसरोद में दर्दनाक मौत

Published : May 28, 2025, 12:05 PM IST
 child stuck in lift

सार

भोपाल की पॉश कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना! बिजली गुल होते ही 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा, पिता जनरेटर चालू करने भागे और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। हार्ट अटैक या करंट से मौत? रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस!

Bhopal News: भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी इलाके की एक पॉश कॉलोनी में सोमवार रात एक घटना ने सभी को हिला दिया। 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया और उसे बचाने दौड़े पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

बिजली गुल होते ही फंसा बच्चा, पिता ने गार्ड रूम की ओर लगाई दौड़

घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब 8 वर्षीय देवांस लिफ्ट में था और अचानक बिजली चली गई। वह लिफ्ट में ही फंस गया। जैसे ही यह बात उसके पिता रिषीराज भटनागर को पता चली, वे तुरंत गार्ड रूम की ओर भागे ताकि जनरेटर चालू किया जा सके।

गार्ड को चिल्लाते हुए गिरे जमीन पर, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

रास्ते में ही रिषीराज को सीने में तेज़ दर्द हुआ और वे ज़मीन पर गिर पड़े। परिजन और पड़ोसी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हार्ट अटैक या करंट? मौत पर सस्पेंस बरकरार

हालांकि परिजनों का कहना है कि जनरेटर चालू करते समय उन्हें करंट लगा था, लेकिन पुलिस हार्ट अटैक की भी आशंका जता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच, CCTV भी खंगाले

मिसरोद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों की फुटेज ली जा रही है और बिजली के कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

कौन थे रिषीराज भटनागर?

51 वर्षीय रिषीराज जाटखेड़ी की निरूपम रॉयल फार्म विला कॉलोनी में रहते थे। वह इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय में थे। उनका परिवार पत्नी और दो बेटों से बना है।

दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोरा

भोपाल की इस घटना ने दिखा दिया कि छोटी-सी तकनीकी समस्या (जैसे बिजली गुल होना) किस तरह किसी की जान ले सकती है। बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन पिता की दर्दनाक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत