
Bhopal News: भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी इलाके की एक पॉश कॉलोनी में सोमवार रात एक घटना ने सभी को हिला दिया। 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया और उसे बचाने दौड़े पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब 8 वर्षीय देवांस लिफ्ट में था और अचानक बिजली चली गई। वह लिफ्ट में ही फंस गया। जैसे ही यह बात उसके पिता रिषीराज भटनागर को पता चली, वे तुरंत गार्ड रूम की ओर भागे ताकि जनरेटर चालू किया जा सके।
रास्ते में ही रिषीराज को सीने में तेज़ दर्द हुआ और वे ज़मीन पर गिर पड़े। परिजन और पड़ोसी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हालांकि परिजनों का कहना है कि जनरेटर चालू करते समय उन्हें करंट लगा था, लेकिन पुलिस हार्ट अटैक की भी आशंका जता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।
मिसरोद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों की फुटेज ली जा रही है और बिजली के कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
51 वर्षीय रिषीराज जाटखेड़ी की निरूपम रॉयल फार्म विला कॉलोनी में रहते थे। वह इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय में थे। उनका परिवार पत्नी और दो बेटों से बना है।
भोपाल की इस घटना ने दिखा दिया कि छोटी-सी तकनीकी समस्या (जैसे बिजली गुल होना) किस तरह किसी की जान ले सकती है। बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन पिता की दर्दनाक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.