लाखों किसानों के खातों में 4688 करोड़ की प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि ट्रांसफर करेंगे एमपी के सीएम शिवराज

प्रदेश के लाखों किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत 4688 करोड़ की राशि डालेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। (Shivraj singh Chauhan) सेवा सप्ताह के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से यह राशि किसानों के खाते में भेजेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 7:41 AM IST / Updated: Sep 18 2020, 01:17 PM IST

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत प्रदेश लाखों किसानों के खातों में 4688 करोड़ की राशि डालेंगे। सेवा सप्ताह के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से यह राशि किसानों के खाते में भेजेंगे।

उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज कालिदास अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं से वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से करीब 4688 करोड़ की राशि राज्य के 22 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। ट्विट करते हुए शिवराज ने कहा कि सकारात्मक भाव और नए विचारों की राजनीति ही सार्थक दिशा प्रदान करते हैं इसलिए आज हम प्रदेश के किसान भाई बहनों के खातों में फसल बीमा की राशि भेजेंगे।



क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFVY)

हर साल प्राकृतिक आपदा के चलते भारत में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से उनकी फसल खराब हो जाती है। इसलिए उन्हें ऐसे संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत की थी।
 

Share this article
click me!