पूर्व सीएम कमलनाथ का कथित वीडियो आया सामने, भाजपा ने पूछा- आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या?

Published : May 21, 2021, 06:09 PM ISTUpdated : May 21, 2021, 06:21 PM IST
पूर्व सीएम कमलनाथ का कथित वीडियो आया सामने, भाजपा ने पूछा- आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या?

सार

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने कार्यकर्ता को किसान मुद्दों को लेकर सरकार को बदनाम करने की बात सीखा रहे हैं।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने कार्यकर्ता को किसान मुद्दों को लेकर सरकार को बदनाम करने की बात सीखा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने से विरोधी दलों को उनको घेरने का मौका मिल गया है। 

मौका है आग लगाओ...

वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि हमारे यहां किसानों की बीज नहीं आ रही है सर। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आप लोगों को आग लगानी है। यह आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ न्याय होगा यह तो कह ही नहीं रहा है। अपना काम है आग लगाओ कि ये सरकार ये कर रही है वह कर रही है। ये जो खरीदी कर रही है वह पंजाब और हरियाणा से हो रही है। इस बार मध्य प्रदेश पिछड़ गया है।

बीजेपी ने पूर्व सीएम पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने कथित वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने पूर्व सीएम की भाषा पर ऐतराज जताते हुए ऐसी राजनीति की कड़ी निंदा की है। 

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग