Manipur Violence: 'इंडिया' के सांसदों का दल मणिपुर पहुंचा, हिंसा प्रभावित इलाकों का करेगा दौरा

मणिपुर में बिगड़ते हालात का जायजा लेने  'इंडिया' के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंच गए हैं। प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों और राहत शिविरों का दौरा करेगा।

Yatish Srivastava | Published : Jul 29, 2023 1:45 AM IST / Updated: Jul 29 2023, 02:06 PM IST

नेशनल डेस्क। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A) के 16 दलों के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में हालात की जमीनी हकीकत तलाशने के लिए पहुंच गए हैं। इस दौरान लोगों से मिलने की भी कोशिश की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों से कराने की मांग की है। 

राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मणिपुर में किसी तरह शांति व्यवस्था स्थापित हो जाए यह सभी की चिंता है। डीएमके के नेता टीआर बालू ने कहा कि वहां जाकर यहा पता लगाएंगे कि आखिर गलती कहां से हुई है। इसका समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। 

ये भी पढ़ें. मणिपुर में हिंसा को 3 महीने से रोक पाने में क्यों विफल हुई सरकार, जानिए शांति बहाली के बीच सामने आ रहीं प्रमुख चुनौतियों के बारे में

I.N.D.I.A के प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन
प्रतिनिधिमंडल में गोगोई के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी की सुष्मिता देब, झामुमो की महुआ मांझी, डीएमके नेता कनिमोई, डी रविकुमार, राजद के मनोज कुमार झा, केके सुरेश, एनसीपी के नेता मोहम्मद फैजल, आरएलडी के जयंत चौधरी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके केटी थिरूमावलावन शामिल हैं। इसके साथ ही जदयू के राजीव रंजन (ललन) सिंह, एए रहीम, सपा के जावेद अली खान, अनिल प्रसाद हेगड़े, माकपा के संदोश कुमार, आईयूएमएल के मो. बशीर, आप के सुशील, उद्धव गुट के अरविंद सावंत और कांग्रेस की फूलो देवी नेताम शामिल हैं।

राहुल का हमला, कहा- महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ कर रही बीजेपी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के मोह में भाजपा महिलाओं और देश के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है। फेसबुक पर वीडियो साझा कर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वीडियो में मणिपुर में दो महिलाओं से बर्बरता, उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने, बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों का कथित यौन उत्पीड़न, उत्तराखंड में एक महिला की हत्या आदि घटनाओं का जिक्र है। 

ये भी पढ़ें. मणिपुर हिंसा मामले में CBI ने दर्ज किए 6 FIR, 10 आरोपी गिरफ्तार, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- राज्य से बाहर हो ट्रायल

भाजपा बोली, मणिपुर में हालात को भड़काने में लगी विपक्ष
भाजपा ने विपक्षी दलों के मणिपुर दौरे की आलोचना की है। भाजपा का कहना है कि मणिपुर की स्थिति संभालने के बजाए खराब करने की कोशश कर रहे हैं विपक्षी। पार्टी ने आरोप लगाया कि संसद में हंगामा के बाद अब राज्य में विपक्ष हंगामा कराने की तैयारी में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर ने प्रसाद ने कहा कि उन्हें विपक्षी नेताओं के हिंसाग्रस्त मणिपुर जाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें वहां जाकर हालात भड़काएं नहीं। वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने विपक्षी सांसदों के दौरे को नाटक बताया। 

Share this article
click me!