MUDA Land Scam: सिद्धारमैया के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने MUDA जमीन घोटाला में राज्यपाल द्वारा दिए गए मुकदमा चलाने की मंजूरी को चुनौती दी है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दिए जाने के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी।राज्यपाल ने MUDA (Mysuru Urban Development Authority) के जमीन घोटाले में सीएम के खिलाफ केस चलाने की स्वीकृति दी है।

हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई सोमवार दोपहर 2:30 बजे सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री की ओर से सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाने के साथ अगली तिथि 29 अगस्त मुकर्रर की है।

Latest Videos

सामाजिक कार्यकर्ता टीजे अब्राहम, मैसूर की स्नेहामाई कृष्णा और बेंगलुरु के प्रदीप कुमार एसपी ने सीएम के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मांगी थी। अब्राहम ने जुलाई में मंजूरी मांगी थी। इसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

सिद्धारमैया की पत्नी को मुआवजे के रूप में मिली थी जमीन

सिद्धारमैया मुख्यमंत्री थे तभी MUDA से उनकी पत्नी को मुआवजे के रूप में जमीनें मिली थी। इसी मामले को लेकर वह जांच के घेरे में हैं। सीएम की पत्नी के भाई मलिकार्जुन स्वामी देवराज पर जमीन घोटाले में शामिल होने का आरोप है। MUDA के टॉप अधिकारियों के खिलाफ भी आरोप हैं।

सिद्धारमैया के खिलाफ यह मामला सामने आने के बाद कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है। भाजपा के नेता सीएम से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सीएम ने कहा है कि भाजपा राजभवन के जरिए सरकार गिराने की साजिश कर रही है। इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: क्या है MUDA जमीन घोटाला, जिसने खतरे में डाली CM सिद्धारमैया की कुर्सी?

क्या है MUDA जमीन घोटाला?

MUDA जमीन घोटाला केसारू गांव में सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती के स्वामित्व वाली 3.16 एकड़ भूमि पर केंद्रित है। इस जमीन को मुडा ने लेआउट के विकास के लिए अधिग्रहित किया था। पार्वती को 50:50 योजना के तहत मुआवजे के रूप में 2022 में विजयनगर में 14 प्रीमियम साइटें आवंटित की गई थीं। आरोप है कि पार्वती को दी गई जमीन की कीमत उनसे ली गई जमीन की कीमत से बहुत अधिक है। इससे सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति ने गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को न्याय से किया वंचित

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग