
Mumbai Heavy Rain: मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है। शहर की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे ट्रैफिक जाम के हालात बने हुए हैं। लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ विमानों को अन्य रूट पर डायवर्ट किया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग ट्रेनों और घंटों लंबे जाम में फंसे नजर आ रहे हैं।लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट के रनवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने रिकॉर्ड कर पोस्ट किया। वीडियो में खराब मौसम की वजह से कुछ भी साफ नहीं दिख रहा। इस बीच विमान को सुरक्षित उतारते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एयर इंडिया के पायलट कैप्टन नीरज सेठी की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "मुंबई में भारी बारिश के दौरान एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग। इतनी कम दृश्यता में फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाने के लिए कैप्टन नीरज सेठी को सलाम।" इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सब लोग कैप्टन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गंभीर मामले में गिरफ्तारी होने पर PM, CM और मंत्रियों को छोड़ना होगा पद, संसद में आज पेश होंगे ये अहम विधेयक