मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा फोन, कॉलर बोला- शहर में कई जगह होंगे ब्लास्ट...जांच जारी

Published : Dec 31, 2023, 10:27 AM ISTUpdated : Dec 31, 2023, 10:38 AM IST
mumbai police

सार

मुंबई पुलिस को धमकी भरा फोन कॉल आया जिसमें कॉलर ने दावा किया है कि मुंबई शहर में कई जगह पर बम ब्लास्ट होंगे। इतना कहकर दूसरी तरफ से फोन काट दिया गया। 

Mumbai Threat Call. मुंबई में कई जगहों पर बम धमाके की धमकी भरी कॉल आने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया गया और दूसरी तरफ से कॉलर ने कहा कि मुंबई में कई जगहों पर बम ब्लास्ट होने वाले हैं। इसके तुरंत बाद दूसरी तरफ से फोन काट दिया गया है। फिलहास पुलिस संदिग्ध कॉलर की तलाश में जुट गई है और जगह-जगह पूछताछ की जा रही है। साथ ही मुंबई पुलिस अलर्ट भी हो गई है।

कब आया मुंबई पुलिस को धमकी भरा फोन

जानकारी के अनुसार में मुंबई पुलिस को शनिवार शाम करीब 6 बजे धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि कई जगहों पर बम धमाके होने वाले हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी तरह से संदिग्ध की जानकारी हाथ नहीं लगी है। समाचार एजेंसी ने भी यह जानकारी दी है कि मुंबई पुलिस को थ्रेट कॉल आया है लेकिन अभी तक कॉल करने वाले की जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

नए साल के जश्न में बाधा डालने की कोशिश

मुंबई में धमाकों का यह कॉल नए साल के जश्न से ठीक एक दिन पहले आया है। इसे लेकर पुलिस ज्यादा अलर्ट हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई सहित दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में नए साल का जश्न काफी जोर-शोर से मनाया जाता है। ऐसे में पुलिस अलर्ट रहती है। दिल्ली में भी पुलिस दो दिन पहले से ही वाहनों की गहन चेकिंग कर रही है। दिल्ली में आने और दिल्ली से बाहर जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। वहीं, नोएडा में भी भीड़भाड़ को रोकने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगाने की तैयारी की है, ताकि नए साल के जश्न में किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-दुबई की फ्लाइट में स्पॉट हुए राहुल गांधी, साथी पैसेंजर्स ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...