सार
दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए राहुल दुबई गए हैं और वे 3 जनवरी 2024 को वापस लौटेंगे।
Rahul Gandhi Spotted. कांग्रेस नेता राहुल गांधी नया साल मनाने के लिए दुबई गए हैं। दिल्ली-दुबई की स्पाइस जेट फ्लाइट में उन्हें स्पॉट किया गया। फ्लाइट में सवार एक पैसेंजर ने मीडिया को बताया कि फॉग की वजह से फ्लाइट काफी देर से निकली। शनिवार को दोपहर 1 बजे ही बोर्डिंग की गई लेकिन शाम करीब 7.45 बजे उड़ान संभव हो पाई। उस फ्लाइट में राहुल गांधी भी सवार दिखे।
सोशल मीडिया पर यूजर ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया हैंडलर सारा हुसैन ने यह वीडियो शेयर किया है। सारा फूड, लाइफ स्टाइल और ट्रैवल व्लॉगर हैं। सारा ने वीडियो में बताया कि दिल्ली की सर्दी के कारण फ्लाइट में काफी देरी हुई। फ्लाइट में बोर्डिंग की लाइव वीडियो भी शेयर की गई है। जब उड़ान नहीं शुरू हुई तो पैसेंजर्स ने पूछताछ की लेकिन किसी स्टॉफ के पास सही जवाब नहीं था कि फ्लाइट क्यों डिले हो रही है। बाद में स्टाफ ने बताया कि ऑपरेशल रीजन की वजह से फ्लाइट में देरी हो रही है और हमेशा अपने पैसेंजर्स की बेहतर देखभाल करते रहे हैं।
वीडियो में स्पॉट हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी
सारा हुसैन के इसी वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी देखे गए। वे दिल्ली से दुबई की उड़ान पर रहे। हुसैन ने कहा कि वायनाड के एमपी राहुल गांधी काफी चिल हैं। सारा ने बताया कि जब वह वाशरूम जा रही थी, तब देखा कि राहुल गांधी कुछ पढ़ रहे हैं। पहली बार तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद जब मैं दोबारा वहां पहुंची तो देखा कि राहुल गांधी सो रहे हैं। सारा ने वीडियो में ही राहुल गांधी को ग्रीट किया।
सभी लोग राहुल को देख एक्साइटेड रहे
फ्लाइट में राहुल गांधी को देखकर ज्यादातर पैसेंजर्स उत्साहित रहे लेकिन किसी ने भी उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया। जैसे ही फ्लाइट दुबई में लैंड हुई लोग उनकी तरफ सेल्फी लेने के लिए भागे। लेकिन स्टाफ ने सबको बैठने के लिए कहा। सारा ने बताया कि इकॉनमी क्लास में राहुल को यात्रा करते देख काफी अच्छा लगा। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी व्यक्तिगत टूर पर दुबई गए हैं और वे 3 जनवरी को वापस लौटेंगे।
यह भी पढ़ें
नए साल के लिए क्या है पीएम मोदी की विश लिस्ट? प्रधानमंत्री ने दिया दिलचस्प जवाब-आप भी जानें