सोना, चांदी नहीं, इस मुस्लिम दुल्हन ने मेहर में मांगा कुछ ऐसा; लोग बोले, काश मुझे भी मिले ऐसी बेटी

Published : Jan 28, 2020, 12:40 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:29 AM IST
सोना, चांदी नहीं, इस मुस्लिम दुल्हन ने मेहर में मांगा कुछ ऐसा; लोग बोले, काश मुझे भी मिले ऐसी बेटी

सार

केरल के एक मुस्लिम कपल ने इन दिनों लाखों लोगों का दिल जीत रखा है। इस कपल की सोशल मीडिया यूजर्स काफी तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, मुस्लिम दुल्हनें अकसर अपने मेहर में सोना, चांदी, घर, गहने या अन्य महंगी चीजें मांगती हैं, लेकिन इस दुल्हन ने इस परंपरा को तोड़कर किताबें मांगी हैं।  

तिरुअनंतपुरम. केरल के एक मुस्लिम कपल ने इन दिनों लाखों लोगों का दिल जीत रखा है। इस कपल की सोशल मीडिया यूजर्स काफी तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, मुस्लिम दुल्हनें अकसर अपने मेहर में सोना, चांदी, घर, गहने या अन्य महंगी चीजें मांगती हैं, लेकिन इस दुल्हन ने इस परंपरा को तोड़कर किताबें मांगी हैं।  

मुस्लिम सुमदाय में मेहर महिलाओं का हक माना जाता है। इसमें वह कुछ भी मांग सकती है और दूल्हा इसे देने से इनकार नहीं कर सकता। 

सगाई में 80 और शादी में मांगी 20 किताबें
केरल की अजना निजाम की अक्टूबर में सगाई हुई थी। इस दौरान उन्होंने अपने होने वाले पति एजाज हकीम से 80 किताबें मांगी थीं। वहीं 29 दिसंबर को जब उनकी शादी हुई तो अजना ने 20 और किताबों की मांग की। सोशल मीडिया पर कपल की काफी तारीफ हो रही है। दुल्हन के इस फैसले का दूल्हे के परिवार ने भी समर्थन किया है। 

अजना के पास बाइबल, कुरान और गीता जैसी किताबें
अजना की एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है। इसमें उनके पास बाइबल, कुरान और गीता जैसी धार्मिक किताबें भी दिख रही हैं। साथ ही उनके पास भारत का संविधान भी देखा जा सकता है। केरल में यह पहला मौका नहीं है, जब दुल्हन ने परंपरा तोड़ी हो। इससे पहले 2016 में एक दुल्हन ने 50 किताबें मांगी थीं। 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला